Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News : भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- हरियाणा में मिल रहा समर्थन, पार्टी लड़ाएगी तो लड़ जाऊंगा चुनाव

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 09:22 PM (IST)

    सांसद ने दावा किया कि वर्तमान समय में औसतन डेढ़ लाख लोगों की दुर्घटना से मौत हो रही है। हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं शराब पीकर गाड़ी न चलाएं घर में दूध पैदा करें। अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें तभी देश अच्छा कहा जाएगा। जहां सुमति तहां संपति नाना जहां कुमति तहां बिपति निदाना। आपस में शांति बनाए रखें।

    Hero Image
    Gonda News : हरियाणा में मिल रहा समर्थन, पार्टी लड़ाएगी तो लड़ जाऊंगा चुनाव : बृजभूषण

    जासं, गोंडा : मुझे हरियाणा से बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है और भारी संख्या में लोगों के फोन आ रहे हैं। खासतौर पर जाट समाज से समर्थन मिल रहा है। चुनाव लड़ाने का काम पार्टी का है, अगर पार्टी चुनाव लड़ाएगी तो मैं लड़ जाऊंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दावा भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को गांधीपार्क के टाउनहाल में आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। सांसद ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

    जहां सुमति तहां संपति नाना...

    वजीरगंज : ब्लाक परिसर में आयोजित मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को कैसरगंज सांसद ने संबाेधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा देश 75 वर्ष पहले अंग्रेजों का गुलाम था। आजादी मिले सिर्फ 75 वर्ष की हुए हैं, स्वतंत्रता दिलाने में कुछ ही लोगों का नाम लिया जाता है। जबकि, आजादी दिलाने में वजीरगंज ब्लाक के ही सात लोग शामिल थे। सांसद ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक उद्यान बना रहे हैं, जिसमें गांव की मिट्टी

    एकत्र करने के साथ ही पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें पेड़ लगाए जाएंगे। पौधारोपण में जो मिट्टी पड़ेगी, सर्व समाज कहेगा के हमारे गांव की मिट्टी उद्यान में है। अब पुरुषार्थ दिखाने का समय आया है। जब सर्व समाज अपना-अपना काम लगन के साथ करेगा, तभी देश तरक्की करेगा। अपने आसपास सफाई रखें यह भी देश का कार्य है।

    सांसद ने दावा किया कि वर्तमान समय में औसतन डेढ़ लाख लोगों की दुर्घटना से मौत हो रही है। हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, घर में दूध पैदा करें। अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें, तभी देश अच्छा कहा जाएगा। जहां सुमति तहां संपति नाना , जहां कुमति तहां बिपति निदाना। आपस में शांति बनाए रखें।