Gonda : पहले छुए पैर, फिर गांव के प्रधान के सीने में मार दी गोली, फिल्मी अंदाज में प्रधान की हत्या
पुलिस का कहना कि आरोपित ने पहले प्रधान के पैर छुए और फिर गोली मार दी। वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो आरोपित धमकी देते हुए बाइक से भाग गया। स्वजन घायल प्रधान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।