Move to Jagran APP

टैंकर और कार की आमने-सामने टक्कर, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत

गोंडा के वजीरगंज क्षेत्र में गोंडा-फैजाबाद राजमार्ग पर अनभुला के पास हादसे में कार सवार पांच की मौत हो गई। हादसे के समय सभी लोग धार्मिक सत्संग में चंदापुर के हवेलिया आश्रम आ रहे थे।

By Edited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 05:05 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 09:01 PM (IST)
टैंकर और कार की आमने-सामने टक्कर, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत
टैंकर और कार की आमने-सामने टक्कर, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत

गोंडा(जेएनएन)। वजीरगंज थानाक्षेत्र में गोंडा-फैजाबाद राजमार्ग पर अनभुला के पास शुक्रवार को सीमेंट कंपनी के टैंकर (वल्कर) और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में धार्मिक सत्संग में चंदापुर के हवेलिया आश्रम आ रहे तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उधर, मौका पाकर टैंकर चालक भाग निकला। वहीं, कार के दरवाजों को तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया।एसओ विनोद कुमार का कहना है कि टैंकर चालक की तलाश की जा रही है।

loksabha election banner

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल, चंदापुर के हवेलिया में कबीरदास के अनुयायियों का आश्रम है। जहा प्रवचन के कार्यक्रम में फैजाबाद के थाना पूरा कलन्दर के बरईपारा पूरे कैल निवासी सतीश दुबे कार में सवार चालक राकेश पाडेय और तीन अन्य महिलाओं के साथ आ रहे थे। अनुभुला के पास टैंकर के एक ऑटो को ओवरटेक करते समय अचानक सामने आई कार से भिड़ंत हो गयी। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और आगे के दरवाजे जाम हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल्लियों एंव सब्बल से दरवाजे को तोड़कर शवों को निकाला। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य महिला की सास चल रही थी जिसे तत्काल एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहा उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों में सतीश दुबे पुत्र राजाराम दुबे (40 वर्ष), कार चालक राकेश पाडेय पुत्र रामनरायन पाडेय (38 वर्ष), सुशीला पत्‍‌नी सुरेश (70 वर्ष), यशोदा पत्‍‌नी बलवंत (50 वर्ष), मालती देवी पत्नी रामतीरथ (45 वर्ष) शामिल हैं।

बहराइच में में दो की मौत, चार घायल 

बहराइच में दो सड़क दुर्घटनाओं में बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। होमगार्ड समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।  कोतवाली देहात क्षेत्र नगरौर तिराहे के पास शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक व साइकिल सवार को ठोकर मार दी। इसमें रेशू (१०) पुत्र राजेंद्र निवासी नगरौर व एक अन्य २५ वर्षीय युवक की मौत हो गई। नगरौर निवासी रामसमुझ (३५) पुत्र राम मिलन, उनकी पुत्री सोनी (१३) व राजेंद्र (३२) गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल देहात अलोक राव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा है। जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं दूसरी ओर दरगाह थाने से ड्यूटी कर लौट रहे होमगार्ड अवधेश कुमार तिवारी पुत्र राम दयाल को डिगिहा तिराहे के पास ट्रक ने ठोकर मार दी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.