SP साहब! 'पुलिस वाला मुझसे बोला- फर्जी मुकदमे फंसा दूंगा, जल्दी GPAY कर दे'- एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचा पीड़ित
पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया है। इसी बात को लेकर हल्के के आरक्षी ने थाने पर बुलाया और रुपये देने की मांग की। विवशता बताने पर थाने में बैठने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रेम प्रकाश का कहना है किसी तरह पैसे का इंतजाम कर आरक्षी के बताए गए नंबर पर गूगल पे किया लेकिन आरक्षी ने चार हजार रुपये और देने का दबाव बनाया।
संवादसूत्र, धानेपुर (गोंडा) : फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर आरक्षी ने युवक से रुपये वसूल लिया। शिकायत के बाद एसपी ने जांच का आदेश दिया है। ग्राम बनगाई के बल्दूकपुरवा के प्रेम प्रकाश ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उनका पत्नी से विवाद चल रहा है।
पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया है। इसी बात को लेकर हल्के के आरक्षी ने थाने पर बुलाया और रुपये देने की मांग की। विवशता बताने पर थाने में बैठने, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रेम प्रकाश का कहना है किसी तरह पैसे का इंतजाम कर आरक्षी के बताए गए नंबर पर गूगल पे किया, लेकिन आरक्षी ने चार हजार रुपये और देने का दबाव बनाया। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि शिकायत मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है।