Move to Jagran APP

हर घर में आएगी खुशहाली, खर्च होंगे 2.19 अरब

गोंडा : जंगल में बसे वनवासी हों या फिर विकास की रेस में पिछड़े गांव। विकास की राह से

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 May 2018 10:52 PM (IST)Updated: Tue, 22 May 2018 10:52 PM (IST)
हर घर में आएगी खुशहाली, खर्च होंगे 2.19 अरब
हर घर में आएगी खुशहाली, खर्च होंगे 2.19 अरब

गोंडा : जंगल में बसे वनवासी हों या फिर विकास की रेस में पिछड़े गांव। विकास की राह से जोड़ने के साथ ही रोजगार के लिए दरवाजे खोले जाएंगे। महिलाएं व युवा हुनर सीखकर स्वावलंबी बनेंगे। जबकि बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन मिलेगी। तालाब को संवारने के साथ ही हरियाली के लिए पौधरोपण कराया जाएगा। बेघर गरीबों को आवास के साथ ही शौचालय का भी तोहफा मिलेगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत चयनित जिले के 42 राजस्व ग्रामों में खुशहाली लाने के लिए 2.19 अरब रुपये खर्च किए जाएंगे।

prime article banner

गांव में क्या होगा काम

- निराश्रित 176 महिलाओं की पेंशन पर 10.56 लाख, 362 बुजुर्गों की पेंशन पर 17.37 लाख, 135 युवाओं को कौशल विकास मिशन से नि:शुल्क प्रशिक्षण, 101 दिव्यांगों के पेंशन पर 6.06 लाख, 19544 लोगों का टीकाकरण, 15700 पौधे की रोपाई, 1.14 लाख परिवारों को कार्ड, 690 सोलर लाइट की स्थापना पर 147.66 लाख खर्च किए जाएंगे। मनरेगा में 1.90 लाख मानव दिवस रोजगार पर 299.63 लाख रुपये खर्च होंगे। जबकि 3230 तालाबों को संवारा जाएगा। 1680 लाभार्थियों को डेयरी प्रसंस्करण का प्रशिक्षण मिलेगा। 14334 लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पोषाहार वितरित होगा। 626 किसानों को केसीसी व 16552 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने की व्यवस्था है। 169 किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र देने के साथ ही 1259 ¨क्वटल रबी व 1225 ¨क्वटल खरीफ में प्रमाणित बीज वितरित किया जाएगा। 107 किलोमीटर लंबाई में संपर्क मार्ग निर्माण पर 7792.48 लाख रुपये खर्च होंगे। 304 मजरों में विद्युतीकरण के साथ ही 1.45 लाख मीटर सीसीरोड व 1.18 लाख मीटर केसीड्रेन का निर्माण होगा। पेयजल के लिए 52 हैंडपंप लगवाने के साथ ही 8615 परिवारों को शौचालय की सुविधा मिलेगी। 4836 बेघर गरीबों को आवास, 42 प्राथमिक व 25 उच्च प्राथमिक स्कूल भवन का निर्माण होगा। 36 आंगनबाड़ी भवन बनवाए जाएंगे। जबकि 78 महिला समूहों गठित करके महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मदद दी जाएगी।

यहां के लोगों को मिलेगा लाभ-झंझरी में सोनीहरलाल, काजीदेवर, लक्ष्मनपुर, चौरी हरसोपट्टी, इमिलिया मिश्र, रानीपुरवा, मंगीजोत, कुड़जा, इटियाथोक में कलेना, नदवर, पूरे मुसद्दी, तेजाजोत, बखरवा, पृथ्वीपालगंज ग्रंट, बभनजोत में तदिया, केशवनगर, कर्नलगंज में बैजनाथ, छतहड़ी, बसहिया, मुजेहना में त्रिभवननगर ग्रंट, दत्तनगरमाफी, मनकापुर में अंबरपुर, फिरोजपुर व मऊ, अशरफपुर, पंडरीकृपाल में बकठोरवा, रेहरा, रमवापुर गो¨वदा, महादेवा, मलारी, परसपुर में लखपरा, जोगिया, छपिया में महुलीखोरी, सैजलपुर, बभनी, बगदरग्रंट, वजीरगंज में उदयपुरग्रंट, नवाबगंज में देवीनगर, जैतपुर, गैलनग्रंट, दुल्लापुर व दुर्गागंज।

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत जिले में 42 राजस्व ग्राम चयनित किए गए हैं। इन गांवों में विकास कार्य कराने के लिए सभी विभागों ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। उपलब्ध बजट के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं।

-हरिश्चंद्र राम प्रजापति, परियोजना निदेशक गोंडा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.