Move to Jagran APP

पटाखों से बनाएं दूरी, सेहत भी जरूरी

गोंडा: दीपावली को लेकर तैयारियां चल रही हैं। हर कोई अपने अपने तरीके से लगा हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 09:42 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 09:42 PM (IST)
पटाखों से बनाएं दूरी, सेहत भी जरूरी
पटाखों से बनाएं दूरी, सेहत भी जरूरी

गोंडा: दीपावली को लेकर तैयारियां चल रही हैं। हर कोई अपने अपने तरीके से लगा हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे ने लोगों को पटाखों से दूरी बनाने की सलाह दी है। सीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला से लेकर सीएचसी तक पर बेड आरक्षित कर दिया गया है।

prime article banner

जिला अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जीके ¨सह का कहना है कि अगर पटाखे की ध्वनि का स्तर 70 डेसिबल से अधिक है तो बेचैनी, मानसिक बीमारी, तनाव, अनिद्रा, 80 से अधिक पर सिरदर्द, थकान, 85 में बहरापन, 90 में कान के आंतरिक भाग को क्षति के साथ ही 100 डेसिबल से अधिक होने पर हृदय की धड़कन बढ़ जाती है। आइएमए की सचिव डॉ. अनीता मिश्रा का कहना है कि दीपावली दीयों का पर्व है। इसे उल्लास के साथ मनाना चाहिए। पटाखों में विस्फोट के बाद उससे निकलने वाली रासायनिक गैस, धुआं व अचानक चमकने वाली रोशनी से हमारी आंखें चौंधिया जाती हैं। कॉर्निया का खतरा बना रहता है।

बरतें सावधानी

- पटाखा जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते जरूर पहनें।

- पटाखे हमेशा खुले स्थान पर जलाएं। कभी भी घर के अंदर या बंद स्थान पर पटाखे न जलाएं।

- पटाखे जलाते समय आसपास पानी रखें और जलने पर लगाई जाने वाली दवाएं भी रखें।

- पटाखे कभी भी हाथ में न जलाएं। जल जाने पर पानी के छीटें मारें।

आपात स्थिति में इनकी लें मदद

एंबुलेंस- 108 व 102

पुलिस- 100

सीएमओ - 8005192659


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.