Move to Jagran APP

आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

जिले में 70 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। भारत माता की जय के साथ भोर में निकाली गई प्रभातफेरी से कार्यक्रमों का आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 28 Jan 2019 08:00 AM (IST)
आन-बान और शान से लहराया तिरंगा
आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

गोंडा: जिले में 70 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। भारत माता की जय के साथ भोर में निकाली गई प्रभातफेरी से कार्यक्रमों का आगाज हुआ।

loksabha election banner

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने आओ झुक कर सलाम करें जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुश नसीब होते हैं वे जिनका लहू वतन के काम आता है की लाइनों के साथ कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने रक्त बहाने और प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को देश कभी भुला नहीं पाएगा। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

इसके बाद बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। सीओ सदर महावीर ¨सह ने परेड की अगुवाई की, स्वागत डीआइजी डॉ. राकेश ¨सह व एसपी आरपी ¨सह ने किया। संचालन डॉ. उमा ¨सह, आरबी ¨सह बघेल व हृदय दीक्षित ने किया। आयुक्त कार्यालय पर कमिश्नर सुधेश ओझा, कलेक्ट्रेट में डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव, सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। जिला जज राघवेंद्र ने कचहरी में ध्वजारोहण के बाद बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। डीएम ने वेंकटाचार्य क्लब में ध्वजारोहण किया। इस दौरान एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीआरओ कुंज बिहारी अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे। एससीपीएम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा पीयूष मिश्र, डीएम तथा सीडीओ अशोक कुमार ने 19248 छात्र-छात्राओं को 109.18 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। इसके साथ ही शहर में दोपहर में विभिन्न सरकारी विभागों की झाकियां निकाली गई। वहीं पर आंबेडकर चौराहे से दौड़ का आयेाजन किया गया। शाम को टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं पर पालिकाध्यक्ष उजमा राशिद व पूर्व पालिकाध्यक्ष कमरुद्दीन ने टाउन हाल में स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवारजनों को सम्मानित किया।

स्कूलों में भी शान से लहराया तिरंगा

कर्नलगंज में गणतंत्र दिवस पर तहसील में एसडीएम रमाकांत वर्मा, कोतवाली में कोतवाल अशोक कुमार ¨सह, ब्लॉक में एडीओ आइएसबी जसकरन वर्मा, सीएचसी में अधीक्षक सुरेश चंद्रा, केएल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राधेश्याम मिश्र, ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एबीआरसी कृष्णकुमार मौर्य ने ध्वजारोहण किया। उमरी बेगमगंज: सुभाष इंटर कॉलेज में प्रबंधक यशवंत ¨सह के साथ ही अन्य स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। जयपुरिया स्कूल में प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्त, एम्स इंका में डॉ. अभय श्रीवास्तव, एससीपीएम कॉलेज में डॉ ओएन पांडेय, श्रीराम पब्लिक स्कूल में रवि रस्तोगी, रघुकुल विद्यापीठ में सुमित ¨सह, एसएसके इंका में अवधेश शुक्ल, रोजवुड इंका में अमित पांडेय, कंगारू किड्स में विजय दूबे, गीता इंका में रंगेश अग्रवाल, आईसीआइटी में संतोष गुप्ता, इंदिरा इंटरनेशनल में मनोज त्रिपाठी, फुलवारी प्ले स्कूल में सीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव व नीता ¨सह, जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रेम कुमार पाठक, सरस्वती शिशु मंदिर मालवीय नगर में अरूण कुमार शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। मसकनवां के ब्लॉक छपिया पर ब्लाक प्रमुख ¨बद्रा प्रसाद शुक्ल, बीआरसी पर बीईओ अर्जुन वर्मा, सीएचसी सहित अन्य संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा मनकापुर तहसील में एसडीएम जेबी ¨सह,आइटीआइ में इकाई प्रमुख राजीव सेठ ने ध्वजारोहण किया। हलधरमऊ, कटराबाजार, तरबगंज, नवाबगंज, वजीरगंज, परसपुर, आर्यनगर, धानेपुर सहित अन्य जगहों से भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाए जाने के समाचार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.