Move to Jagran APP

कहीं लगे जयकारे कहीं बजे ढोल

जागरण संवाददाता खानपुर अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चांदी का शिला रखते ही मंदिरों सहि

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 11:45 PM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 07:06 AM (IST)
कहीं लगे जयकारे कहीं बजे ढोल
कहीं लगे जयकारे कहीं बजे ढोल

जागरण संवाददाता, खानपुर : अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चांदी का शिला रखते ही मंदिरों सहित घरों में जयकारा गूंजने लगा। शाम ढलते ही घर की महिलाएं और युवतियां घर के दरवाजे पर रंगोली बनाकर दीप प्रज्ज्वलित किया। पूरे क्षेत्र में लोग अपने अपने घरों के दरवाजों के बाहर, छतों और बालकनी में दीपक जलाकर पूरे वातावरण को अवध नगरी से मिला लिया। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और आरती की गई। गौरी पर्णकुटी में रामायण पाठ, नायकडीह के कीनाराम आश्रम में ढोल नगाड़ों से महा आरती, पटना के रामकृष्ण आश्रम में बंदर भोज, सिधौना के सिद्धनाथ मंदिर में रामदिवाली और बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर में विशेष पूजा की गई। गांव की महिलाएं बुधवार को घरों में पकवान और खीर, पूड़ी बनाकर इस अयोध्या भूमिपूजन को एक नए त्योहार का भव्य रूप दे दिया। राम नाम बैंक का शुभारंभ

loksabha election banner

जमानियां : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर स्टेशन बाजार के बजरंग कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन व सुंदर कांड पाठ के बाद राम नाम बैंक का शुभारंभ किया गया। बैंक के संचालनकर्ता डा. विजय श्याम पांडेय ने बताया कि इस बैंक के माध्यम से खाता धारकों को कॉपी व पेन निशुल्क दिया जाएगा। वह कॉपी में राम नाम लिखकर पुन: बैंक में जमा करेंगे। पहले दिन सात लोगों ने अपना खाता खोला जिन्हें कॉपी व पेन दिया गया। डा. अखिलेश शर्मा, सुनील ¨सह, इंद्रकांत उपाध्याय, सुनील चौरसिया आदि थे। भूमि पूजन को लेकर क्षेत्र में दिखा गजब का उल्लास

करंडा : राममंदिर भूमि पूजन को लेकर करंडा क्षेत्र के चट्टी चौराहे, बजार में उत्साह देखने को मिला। लोग एक दूसरे से मिलने पर जय श्रीराम कहकर ही अपनी बात शुरू कर रहे थे। मोबाइल पर फोन आने के बाद हलो की जगह जय श्रीराम का उच्चारण कर रहे थे। अध्यापक पवन दुबे ने कहा कि ¨हदू धर्म की आस्था और विश्वास की जीत हुई है। उम्मीद है स्वच्छ वातावरण में भारत निरंतर प्रगति करेगा और एक दिन विश्व गुरु बनेगा। जलाए गए 500 दीपक

कासिमाबाद : इस अवसर पर खाकी बाबा सिद्धपीठ महड़ौर पोखरा श्री तुलसीदास के सानिध्य में अखंड रमायण पाठ व हवन-पूजन हुआ। 500 सौ दीप भी प्रज्ज्वलित किए गए। इसके बाद भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रामायण चौहान, अभिमन्यु मिश्रा, ईश्वरचंद उपाध्याय, आशीष राय, अनिल यादव, धीरेंद्र बरनवाल, रामायण यादव, चंदन दास, बगेंद्र पांडेय, लक्ष्मण शर्मा व सोनू उपाध्याय आदि थे। घरों में जलाए गए घी के दीपक

सादात : अयोध्या रामजन्म भूमि का प्रधानमंत्री द्वारा भूमिपूजन किए जाने पर नगर सहित ग्रामीण अंचलों मे पूरे हर्ष का वातावरण रहा। लोगों ने पूरे दिन टीवी पर इस अभूतपूर्व भूमिपूजन का ²श्य देखा। टीवी पर यह नयनाभिराम ²श्य देखकर घरों में भगवान श्रीराम की आरती उतारकर मंगलगीत गाए गए। रात में सभी घरों मे घी के दीप प्रज्ज्वलित किया गया। साथ ही पटाखे भी फोड़े गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर ढोल, मजीरा व शंखनाद कर भूमिपूजन का जय श्री राम के गगनभेदी नारे से स्वागत किया गया। अग्निकुंड में दी गई आहूति

रेवतीपुर : अयोध्या में रामजन्म भूमि पूजन के मौके पर रेवतीपुर ग्राम पंचायत में लाखों की लागत से बने रामलीला मैदान, रामचबूतरा पुनर्निर्माण, टीनशेड, इंटरला¨कग एवं नाट्यकला रंगमंच सहित अन्य सुन्दरीकरण का पूरा होने के बाद रामलीला मैदान में हवन पूजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शर्मा ने तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर इसे ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया। इस दौरान अग्निकुंड में दी गई आहुतियां से पूरा क्षेत्र व वायुमंडल शुद्धिकरण हो गया। घंट, घड़ियाल, शंखनाद व जयश्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शर्मा ने अंगवस्त्रंम देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सुभाषचंद्र राय, सतेंद्र तिवारी, महंत निर्मल दास, जयप्रकाश पांडेय, शशि राय, छुन्नू चौबे, कमला पांडेय, शशिकांत राय आदि थे। खुशी में बांटी गई मिठाई

देवकली : अयोध्या में श्रीरामंदिर शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जाने पर ग्रामीण अंचलों मे भाजपा कार्यकर्ता सहित सभी लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। देवकली में नरेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित किया गया। प्रभुनाथ पांडेय, र¨वद लाल श्रीवास्तव, केपी गुप्ता, पवन वर्मा, विशाल वर्मा आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.