Move to Jagran APP

पुलिसकर्मियों ने की सफाई,स्वच्छता का लिया संकल्प

जासं, गाजीपुर : 'दैनिक जागरण' के 'मेरा भारत स्वच्छ' महाअभियान से लगातार लोग जुड़ रहे ह

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 05:55 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 09:20 PM (IST)
पुलिसकर्मियों ने की सफाई,स्वच्छता का लिया संकल्प
पुलिसकर्मियों ने की सफाई,स्वच्छता का लिया संकल्प

जासं, गाजीपुर : 'दैनिक जागरण' के 'मेरा भारत स्वच्छ' महाअभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। एसडीएम व थानाध्यक्ष ने सोमवार को हाथों में झाड़ू लेकर सफाई की। मातहतों ने उनके साथ सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली। वहीं रेवतीपुर थाने के सिपाहियों ने भी अपनी बंदूक कुछ समय के लिए कोने में रख दी और हाथ में झाड़ू व फावड़ा लेकर पूरे थाना परिसर को साफ कर डाला। इसी क्रम में उतरांव मोड़ से एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाली। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम व तहसीलदार ने की सफाई

loksabha election banner

मुहम्मदाबाद : उपजिलाधिकारी रमेश यादव व तहसीलदार घनश्याम ने सोमवार को सुबह तहसील परिसर में सफाई की। उन्होंने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर परिसर में पड़े कूड़ों कचरों को एकत्रित कर उसे निस्तारित कराया। इस दौरान स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई।

दुबिहां : मेरा स्वच्छ भारत महाअभियान से प्रेरित होकर क्षेत्र के उतरांव मोड़ स्थित मां सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय परिसर की सफाई की गई। इसमें विद्यालय के शिक्षक व बच्चे शामिल रहे। प्रधानाचार्य श्रवण कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता से ही वातावरण शुद्ध होता है। अपने आस पास सफाई रखें। इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। इस अभियान में सहयोग के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया। श्रमदान में अखिलेश कुमार, रविप्रताप ¨सह, संजय ¨सह, आरती तिवारी, रंजू तिवारी, अन्नू कुशवाहा, सविता कुशवाहा, सपना वर्मा, प्रतिभा कुमारी, सुधा कुशवाहा, कौशल्या देवी आदि शामिल थीं।

--------- एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली

भांवरकोल : मेरा भारत स्वच्छ महाअभियान के तहत 92 बटालियन एनसीसी के कमां¨डग आफिसर कर्नल ओपी राय के निर्देश पर सोमवार को एसएम नेशनल इंटर कालेज मच्छटी के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाली। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कूड़ा व पशुओं के मल आदि को इधर-उधर फेंकने की बजाय एक गड्ढों में रखकर जैविक खाद बनाने की सलाह दी गई। एनसीसी प्रभारी शकील अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेतों में जैविक खाद का उपयोग जरूरी है। कहा कि धड़ल्ले से रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने से मिट्टी की सेहत खराब हो रही है। खेतों में अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करें। रैली में इसरार अहमद खान, मोहम्मद सेराज अहमद, मेराजुद्दीन, योगेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, नाज परवीन, सीमा, बृजेश मौर्य, शेषनाथ पटेल, पूजा पांडे, चांदनी कुमारी आदि मौजूद थीं।

--------- थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

रेवतीपुर : 'दैनिक जागरण' की ओर से चलाए जा रहे मेरा भारत स्वच्छ महाअभियान के तहत प्रेरित होकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सफाई की। फावड़ा से कूड़ा को एकत्रित किया गया। थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को नियमित सफाई की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि न गंदगी फैलाएंगे और न ही फैलने देंगे। जिस तरह हम रोज स्नान करते हैं उसी तरह नियमित सफाई करेंगे। बताया कि स्वच्छता महाभियान में सभी लोग सहयोग करें। इस मौके पर एसआई सुरेश चंद्र मिश्रा, कृपाशंकर उपाध्याय, त्रिभुवन ¨सह, रोहित ¨सह, महेंद्र यादव, प्रवीण सरोज, मन्नू राम, धर्मेंद्र ¨सह, बबलू खरवार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.