Move to Jagran APP

गाजीपुर में अग्निशमन विभाग की जांच में कोई होटल, माल और अस्‍पताल सुरक्षित नहीं, जारी की नोटिस

Fire Department in Ghazipur गाजीपुर जिले में फायर ब्रिगेड की इस कार्रवाई से संबंधित लोगों में खलबली मची हुई है। इस बात की जानकारी होने के बाद अब जिले में होटल अस्‍पताल और माल असुरक्षित हो गए हैं।

By Avinash SinghEdited By: Abhishek sharmaPublished: Mon, 12 Sep 2022 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 13 Sep 2022 09:18 AM (IST)
गाजीपुर में अग्निशमन विभाग की जांच में कोई होटल, माल और अस्‍पताल सुरक्षित नहीं, जारी की नोटिस
जिले में फायर ब्रिगेड ने अवध सहित 13 होटल व शापिंग माल को दिया नोटिस।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। शहर के होटल व शापिंग माल सुरक्षा के मानक को ताख पर रखकर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। भगवान ना करें कभी कोई हादसा हो, लेकिन अगर हो गया तो जान बचाना भी मुश्किल हो जाएगा। शासन के निर्देश पर अग्निशमन अधिकारी द्वारा शुरू किए गए चेकिंग अभियान में सबकी पोल खुल गई। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने शहर के 13 होटल व माल को नोटिस जारी किया है।

loksabha election banner

सभी से एक सप्ताह में संतोषजनक जवाब मांगा है। अगर इसमें लापरवाही बरती तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। फायर ब्रिगेड की इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है। बीते दिनों लखनऊ के एक होटल में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई थी। होटल में आग को बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं था। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में होटल, शापिंग माल, अस्पताल व स्कूल के खिलाफ चेकिंग कर कड़ी कार्रवाई की निर्देश दिया।

शासन के निर्देश के क्रम में जिले में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर में करीब दर्जन भर होटल, माल व निजी अस्पताल हैं, लेकिन चेकिंग में कोई मानक के अनुरूप नहीं मिला। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा फायर इक्विपमेंट को भी चेक किया गया। यह भी सही नहीं मिले तो बहुतों के यहां पर्याप्त नहीं थे। टीम ने होटल संचालकों को फटकार भी लगाई। सोमवार को इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

इनको भेजी गई नोटिस : सिटी रेलवे स्टेशन के पास अवध होटल, लंका-कचहरी मार्ग के किनारे श्याम होटल, शहर से सटे गोंड़ा देहाती के बिंदू होटल, सिटी स्टेशन के पास श्रीरंगटाप होटल, लंका स्टेशन रोड पर मधुर तरंग होटल, गंगोत्री होटल, लिविंग लिजेंड होटल, देव इंटरनेशनल होटल, सिंचाई चौराहा स्थित अपना बाजार, बंधवा स्थित वी-मार्ट, वी-टू, फैब लाइव सहित खजुरिया स्थित रायल चिल्ड्रेन अस्पताल को फायर ब्रिगेड ने नोटिस भेजा है।

बोले अधिकारी : जांच में कोई भी होटल व शापिंग माल मानक के अनुरूप नहीं मिले। फायर इक्विपमेंट भी सही नहीं था। सभी को चिह्नित कर कुल 13 होटल व शापिंग माल को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। - अनिरुद्ध, फायर आफिसर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.