Move to Jagran APP

हैंडपंप खराब, कैसे बुझेगी प्यास

जागरण संवाददाता दिलदारनगर (गाजीपुर) नगर स्थित उपडाकघर में लगा हैंडपंप कई माह से खर

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 10:40 PM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 10:40 PM (IST)
हैंडपंप खराब, कैसे बुझेगी प्यास
हैंडपंप खराब, कैसे बुझेगी प्यास

जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : नगर स्थित उपडाकघर में लगा हैंडपंप कई माह से खराब है। ऐसे में डाकघर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है। बार-बार शिकायत के बाद भी अब तक मरम्मत नहीं कराई गई। अनिल, राजेश, पिटू गुप्ता, सतेंद्र आदि ने बताया कि डाकघर के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हैं। इसकी मरम्मत होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। रामलीला समिति के पदाधिकारियों का चयन

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, गहमर(गाजीपुर) : क्षेत्र के गांव बकैनिया शिवमंदिर पर मंगलवार को रामलीला मंचन को लेकर बैठक हुई। इस दौरान आदर्श रामलीला समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया। सर्वसम्मति से दीनानाथ सिंह अध्यक्ष, चंदन सिंह व हनुमान सिंह उपाध्यक्ष, मनोज सिंह प्रबंधक, अशोक सिंह व शशि सिंह कोषाध्यक्ष, राम इकबाल सिंह व मकसूदन सिंह डायरेक्टर बनाए गए। अवधेश सिंह, जितेंद्र सिंह, केशव सिंह, रामछबिला सिंह, श्याम नारायण पासी, सुरेंद्र सिंह आदि थे। बिरनो : भड़सर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रामलीला एवं दुर्गापूजा समिति की बैठक हुई। सर्वसम्मति से अनिल पटेल अध्यक्ष, विनोद पटेल उपाध्यक्ष, विपिन चौरसिया कोषाध्यक्ष व चंद्रप्रकाश सिंह को कमेटी का संरक्षक बनाया गया। केशव सिंह, तेजबहादुर सिंह, जयप्रकाश सिंह, कृपाशंकर जायसवाल, खिचडू खरवार, सुरेश सिंह, अंगद विश्वकर्मा आदि थे।

------------- 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी पुण्यतिथि

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को शास्त्रीनगर स्थित लालजी पांडेय के आवास पर हुई। इस दौरान चंद्रकला पांडेय की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि 20 अक्टूबर को पुण्यतिथि के मौके पर हवन-पूजन व भजन-कीर्तन कार्यक्रम होगा। श्रद्धांजलि सभा के साथ प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, हर्षजीत सिंह, अजय कुशवाहा, नीरज कुमार मानू, गुलाम कादिर राईनी, राजनाथ यादव, जेपी पांडेय आदि थे।

-------- अनौली में पंचायत भवन का किया गया शिलान्यास

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के अनौनी में पंचायत भवन का शिलान्यास मंगलवार को ग्रामप्रधान सुभागी देवी ने किया। प्रधान प्रतिनिधि लालधारी राजभर ने कहा कि ग्राम पंचायत के कार्यालय में बैठकों के आयोजन, ग्रामीणों की समस्या सुलझाने सहित अन्य कार्यों के लिए पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों की बैठक, प्रशासनिक कार्य, ग्रामीणों को गांव में ही जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायत भवन की स्थापना कराई गई है। सचिव यशवंत यादव ने बताया कि पंचायत भवन की लागत 16.50 लाख है। भवन में एक बैठक हाल, दो कार्यालय कक्ष, बरामदा व शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।

--------- शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमानंद चौधरी के निधन पर मंगलवार को शोक में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सिविल व सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बार परिसर में संयुक्त शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने कहा कि परमानंद चौधरी की छवि निर्विवाद अधिवक्ता की रही है। वह कुछ दिनों से बीमार थे। अंतिम संस्कार हरिहरपुर घाट पर किया गया। चंद्रप्रकाश राय, प्यारेलाल अग्रवाल, काशीनाथ यादव, कृष्णानंद राय, दयाशंकर दुबे, अनिल कुमार राय, विमल कुमार राय, मुन्ना यादव आदि थे। अध्यक्षता विनय कुमार राय मुन्ना ने की।

---------- लोगों में आई शिथिलता, सामाजिक दूरी का उल्लंघन

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर): कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अब लोगों के अंदर शिथिलता आ गई है। लोग बिना सुरक्षा कवच के बाहर घूम रहे हैं। स्थानीय व भितरी बाजार, बैंक, दुकान, बस स्टैंड व चाय पान के दुकानों पर खुलेआम सामाजिक दूरी की अवहेलना हो रही है। बिना मास्क के ही सार्वजनिक स्थलों पर बैठ रहे हैं और धूम्रपान भी कर रहे हैं। बाजार में सैलून, पार्लर, मिष्ठान, जनरल स्टोर आदि के दुकानों पर शारीरिक दूरी का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.