Move to Jagran APP

62 हजार से अधिक मतदाताओं ने ई-पीक को आधार से जोड़ा

62 हजार से अधिक मतदाताओं ने ई-पीक को आधार से जोड़ा

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 04:54 PM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 04:54 PM (IST)
62 हजार से अधिक मतदाताओं ने ई-पीक को आधार से जोड़ा
62 हजार से अधिक मतदाताओं ने ई-पीक को आधार से जोड़ा

62 हजार से अधिक मतदाताओं ने ई-पीक को आधार से जोड़ा

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के लिए स्वैच्छिक विकल्प दिया गया है। इसके लिए पूरे जनपद में रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। वैसे तो एक अगस्त से इस पर कार्य किया जा रहा है। विशेष अभियान के दिन आनलाइन 17570 व आफलाइन 12373 मतदाताओं ने अपने आधार को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए आवेदन किया। एक अगस्त से अभी तक कुल 62 हजार 103 मतदाताओं ने अपने नाम को आधार से जोड़ने के लिए आवेदन किया है। इसमें 37 हजार 829 आनलाइन व 24 हजार 272 आफलाइन आवेदन प्राप्त हु्आ। इसमें सबसे अधिक मुहम्मदाबाद विधान सभा के मतदाताओं ने जागरूकता दिखाते हुए 18252 ने अपना नाम जोड़ने का आवेदन किया। इसमें 16442 आनलाइन व 1810 आफलाइन आवेदन है। जबकि सबसे कम जागरूकता वाला विधान सभा सदर विधान सभा है, इसमें अभी तक मात्र 5614 मतदाताओं ने ही अपना आवेदन किया है। इसमें 5181 आन लाइन व आफ लाइन 433 आवेदन है। यह अभियान पूरे अगस्त माह चलाया जाएगा। इसके लिए दूसरा विशेष अभियान 21 अगस्त को जनपद के सभी 3040 बूथों पर लगाया जाएगा।

मतदाताओं को जागरुक कर मतदाता सूची से आधार को जोड़ने की बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है इस विशेष अभियान को जनपद के सभी 3040 बूथों पर बीएलओं मूर्त रूप दे रहे हैं। बीएलओं अपने क्षेत्र के मतदाताओं से मिलकर फार्म-6बी भरवाएंगे। मतदाता अपने माेबाइल से भी पर nvsp.in आनलाइन कर सकते हैं। यह अभियान मतदाता सूची में गडबड़ी को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। अभी मतदाताओं में आधार से मतदाता सूची को जोड़ने को लेकर जागरूकता की कमी है।

-----

विधानसभावार आवेदन

विधानसभा आनलाइन आफलाइन

जखनियां 2313 5558

सैदपुर 5406 573

गाजीपुर 5181 433

जंगीपुर 7956 1086

जहूराबाद 230 7412

मुहम्मदाबाद 16442 1810

जमानियां 301 7402


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.