Move to Jagran APP

रेल राज्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका पुतला

गाजीपुर : नगर के सरजू पांडेय पार्क में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 06:07 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 12:08 AM (IST)
रेल राज्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका पुतला
रेल राज्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका पुतला

जासं, गाजीपुर : नगर के सरजू पांडेय पार्क में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कहा कि सैनिकों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सेना दुश्मन को अपने वक्त के हिसाब से जरूर सबक सिखाएगी। भावुक होते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिकों को धोखे से मारने वालों को किसी हालत में नहीं बख्शेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कई कार्रवाई होनी है। प्रधानमंत्री ने भी सेना को खुली छूट दे दी है। इसमें नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप ¨सह, कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत ¨सह, शशिकांत शर्मा आदि रहे।

loksabha election banner

---

शिया समुदाय ने निकाला कैंडिल जुलूस

- शनिवार की देर शाम नखास तिराहा से शिया समुदाय ने एक कैंडिल जुलूस निकाला, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ विशेश्वरगंज स्थित छोटा इमामबाड़ा में आकर सभा में तब्दील हो गया। कैंडिल जुलूस में शामिल बच्चों, बच्चियों एवं युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई। ईश्वर से शहीदों के परिजनों को सब्र अता करने की दुआ मांगी गई। मौलाना तनवीरूल हसन, मौलाना अलमदार हुसैन, मौलाना राहत, मौलाना जाबिर अली, जावेद हुसैन, सइद अख्तर, साकिब, काशिफ आदि थे।

---

कड़ी कार्रवाई की मांग

- तुलसिया पुल स्थित मरदसा अजीमिया इस्लामिया में प्रबुद्ध अल्पसंख्यकों ने बैठक कर पुलवामा में हुई आतंकी घटना की घोर ¨नदा की। पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद ने कहा कि मरने वालों की शहादत पर पूरा देश गर्व करता है। मदरसा चस्मे रहमत के प्रि¨सपल ताज मुहम्मद ने कहा कि कश्मीर के हालात पर काबू पाने के लिए वहां के आवाम को विश्वास में लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी। एमएएच इंटर कालेज के प्रधानाचार्य खालिद अमीर ने भी आतंकी घटना पर रोष व्यक्त किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौलाना फरीद अख्तर कादरी, मौलाना हैदर, अबू नसर खां आदि रहे।

---

मदरसों ने फूंका पाक का पुतला

सैदपुर : क्षेत्र के डहराकलां स्थित मदरसा नुरूल इस्लाम के प्रबंधक जुल्फीकार व ¨प्रसिपल शाजिद हुसैन के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाला। जुलूस मदरसा से शुरू होकर हसनपुर स्थित नहर के पास पहुंचा, जहां पाकिस्तान का पुतला जलाया गया। 'अपने लहू के कतरों को अब तो शोला बन जाने दो, इन शोलों के दरिया में पाकिस्तान को जल जाने दो' आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे। मौलाना अरमान रजा, मोहम्मद अशरफ, देवेंद्र मिश्रा, शमी अहमद आदि थे। भितरी मोड़ पर स्थित एक को¨चग के शिक्षकों व आसपास के लोगों द्वारा जुलूस निकालकर भितरी मोड़ पर पहुंचकर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। सोनू मिश्रा, अखिलेश जायसवाल आदि थे।

सादात : क्षेत्र के गौरा गांव में भक्ति धाम मंदिर परिसर में सैनिकों के सम्मान में श्रदांजलि सभा आयोजित हुई। यहां भी रेल राज्यमंत्री पहुंचे। भक्ति धाम के संयोजक डा. नागेंद्र ¨सह, जोगेंद्र ¨सह, मनोज ¨सह आदि थे।

नंदगंज : हर समुदाय के खासकर युवकों में ज्यादा आक्रोश झलक रहा है। शादियाबाद तिराहे से जुलूस निकालकर पूरे बाजार का भ्रमण किया गया। इसमें अर¨वद देवा, छोटू यादव, रुद्रप्रताप, हनुमान, साकिर, किशन आदि थे। वहीं मौधा, खानपुर, बहरियाबाद, मलसा आदि क्षेत्रों में कहीं जुलूस तो कहीं कैंडल मार्च निकालकर नारेबाजी की गई। भांवरकोल क्षेत्र में भी कैंडल जला एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। आक्रोशित जनसमूह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खां का पुतला फूंका।

करंडा : स्वाभिमान संगठन और पूर्वांचल युवा मोर्चा के लोग हाथ में पाकिस्तान विरोधी स्लोगन की तख्ती तथा पाकिस्तान का पुतला लेकर दीनापुर चट्टी से बड़सरा बजार तक पैदल मार्च करके बीच चौक में पुतला और पाकिस्तानी झंडे जलाए।

---

मस्जिद से युवकों ने निकाला मार्च

मुहम्मदाबाद : शनिवार की शाम को नगर के जामा मस्जिद से युवकों ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। युवक शहीद पार्क तक जाकर पाकिस्तान का पुतला भी फूंके। कैंडिल मार्च में गौतम जायसवाल, हाजी महताब खां, टीपू, बबलू आदि रहे। जंगीपुर नगर पंचायत द्वारा शनिवार देर शाम कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं दुबिहा, मनिहारी, कासिमाबाद, रेवतीपुर, मरदह सहित तमाम क्षेत्रों में जुलूस निकाल पाक का पुतला दहन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.