Move to Jagran APP

मदद को उठे हाथ, लोगों ने किया खाद्यान्न वितरण

गाजीपुर कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में गरीबों असहायों एवं कमजोरों की मदद के लिए खाद्यान्न वितरण का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को विभिन्न वर्गों के लोगों ने राशन वितरण के साथ लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया। दीनवीरों के इस कार्य से भूखों के पेट की न सिर्फ आगे बुझ रही है बल्कि उनके अंदर आपदा से लड़ने की हिम्मत भी आ रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Apr 2020 05:43 PM (IST)Updated: Thu, 30 Apr 2020 05:43 PM (IST)
मदद को उठे हाथ, लोगों ने किया खाद्यान्न वितरण
मदद को उठे हाथ, लोगों ने किया खाद्यान्न वितरण

जासं, गाजीपुर : कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में गरीबों, असहायों एवं कमजोरों की मदद के लिए खाद्यान्न वितरण का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को विभिन्न वर्गों के लोगों ने राशन वितरण के साथ लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया। दीनवीरों के इस कार्य से भूखों के पेट की न सिर्फ आगे बुझ रही है बल्कि उनके अंदर आपदा से लड़ने की हिम्मत भी आ रही है।

loksabha election banner

-

दो हजार मास्क का किया वितरण

जमानियां : फूली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने ग्राम पंचायत के फूली, नाथूपुर, शाहपुर और कंचनपुर में घर घर जाकर हरी सब्जी, राशन और दो हजार मास्क का वितरण किया। ग्रामीणों से लॉक डाउन का पालन कर शारीरिक दूरी बनाकर कार्य करने की अपील की। वितरण में अजय यादव, दीपक कृष्णा, गोलू, पिटू राजभर, लालू, ओंकार आदि थे। वहीं जनकपुर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक आकाश यादव ने शाहपुर लठिया में 50 जरूरतमंद परिवारों को हरी सब्जी का वितरण किया । प्रणव यादव, दीपक यादव, गोलू यादव, दीपक सिंह आदि थे।

-

किया राशन का वितरण

दिलदारनगर : जमानियां विस के देवकली गांव वनवासी बस्ती में भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह मानव ने राशन का वितरण कर सभी को इस भयंकर महामारी के प्रति सचेत भी किया। वितरण मे डॉ. धर्मपाल मौर्य, सोनू यादव, अमोघ प्रताप,मनीष, शुभम आदि थे।

-

23 जरूरतमंदों में बांटी भोजन सामग्री

दुल्लहपुर : ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवा शमशाद अंसारी ने लेखपाल की मौजूदगी में 23 जरुरतमंद लोगों में भोजन सामग्री वितरित की। भोजन सामग्री में आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला, तेल तथा आलू आदि था । इसके आलावा ग्राम सभा देवा की तरफ से 10 क्विटल गेहूं आपदा में सहयोग के लिए तहसील मुख्यालय पर भेजा गया। इस मौके पर लेखपाल इन्द्रमणि ग्वाल, अरविद राय, नींबू, सुनील यादव, किशन यादव, गौतम, शारदा राय आदि थे।

-

असहायों को प्रदान किया खाद्यान्न

लौवाडीह : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अरविद किशोर राय के नेतृत्व में लौवाडीह में लगभग 100 लोगों को राहत सामग्री वितरित की गयी। राहत सामग्री में आटा, चावल, दाल वितरित किया गया। मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि  जरूरतमंदों की सहायता से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। सभी लोग आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता प्रदान करें। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील राम, सीताराम राय, परमहंस राय, वीरेंद्र राय, लाल साहब यादव, शशिकांत राय आदि थे।

-

गायत्री परिवार व महाकाली मंदिर की ओर वितरित किया गया भोजन

मुहम्मदाबाद : लगातार 25 वें दिन गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट व महाकाली मंदिर यूसुफपुर की ओर से नायब तहसीलदार दीपक सिंह के नेतृत्व में नगर के रेलवे स्टेशन बागीचा स्थित झुग्गी झोपड़ी, मंडी परिसर के सामने,बड़कीबारी, वनवासी बस्ती आदि जगहों पर जाकर वहां रह रहे करीब 400 लोगों को खिचड़ी परोसी गई। इस कार्य में सदानंद गुप्ता, सत्यप्रकाश उर्फ मुकेश प्रजापति, अभय वर्मा, सोनू सिंह यादव, अजीत वर्मा, शिवनारायण तिवारी आदि थे।

-

मोदी किट का हुआ वितरण

गाजीपुर :  जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा द्वारा  बुधवार को जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर के एमएएच इंटर कालेज, लाल दरवाजा, गोइजीतर, नियाजी मुहल्ला, झून्नू लाल चौराहा, कचहरी, तुलसी सागर तथा वंशी बाजार के फुटपाथ दुकानदारों तथा गरीब मजदूर परिवारों में लगभग 50 मोदी कीट का वितरण किया गया। वहीं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामनरायन राम के नेतृत्व में बदनपुर, चक मेहताब, गुरैनी, बुढ़नपुर, बरौली, बसेवा इत्यादि गांव में गरीब असहाय व जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक पांडेय, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रमोद वर्मा, विमला मौर्य, मनोज कुमार आदि थे। इसी क्रम में सादात मंडल अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के सरदरपुर में मोदी राशन किट जरूरतमंदों को वितरित किया गया । वितरण में मण्डल महामंत्री योगेन्द्र चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष राजू सिंह, बूथ अध्यक्ष अभिमन्यु राजभर, घनश्याम सोनी, हरिकेश सिंह आदि थे। इसके अलावा वीर शहीद अब्दुल हमीद के ग्राम धामूपुर तथा चुरामनपुर में निराश्रित और असहाय लोगों को राशन किट वितरित किया गया। वहीं रेवतीपुर मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह के नेतृत्व मे क्षेत्र के उधरनपुर, गौरा, परमानंदपुर दुल्लहपुर, बिरुपुर, हसनपुरा, अठहठा गांवों में मोदी कीट का वितरण किया गया । इस कार्य मे मंडल उपाध्यक्ष  सुजीत राय, संजय राय, मंगला राय, अशोक चौरसिया, महेंद्र वर्मा, कृष्णानंद राय इत्यादि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा सैदपुर मंडल अध्यक्ष पूनम मौर्य द्वारा लगातार फेस मास्क बनाकर महिलाओं तथा बालिकाओं में वितरित किया जा रहा है।

-

चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान

भाजपा जखनिया द्वितीय मंडल अध्यक्ष मनोज यादव के द्वारा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों तथा स्वास्थ कर्मियों का सम्मान कोरोना वारियर्स के रूप में पुष्प वर्षा कर तथा अंगवस्त्रम देकर किया गया। इस दौरान लोगो को लॉकडाउन का पालन करने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने का आह्वान किया गया।

-

एसडीएम एवं डीपीआरओ ने वितरित किया राशन

देवकली : ब्लाक मुख्यालय परिसर देवकली मे 10 किलो चावल, 10किलो आटा, पांच किलो आलू, दो किलो अरहर दाल, एक लीटर सरसो तेल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, सोयाबीन, प्याज व मसाला तथा मास्क उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह व डीपीआरो अनिल कुमार सिंह द्वारा ब्लाक के विभिन्न गांवों से आये हुए सैकड़ों गरीब, असहाय लोगों को वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों को लाकडाउन का पालन करने तथा कम से कम दो मीटर दूरी रखने की हिदायत दी गयी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा, एडियो पंचायत गुलाब चन्द्र पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.