Move to Jagran APP

तेज बारिश से जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की भोर तीन बजे हुई मूसल

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Sep 2018 08:57 PM (IST)Updated: Thu, 06 Sep 2018 08:57 PM (IST)
तेज बारिश से जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त
तेज बारिश से जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की भोर तीन बजे हुई मूसलधार बारिश से जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। सड़कें घंटों झील में तब्दील रही। नगर में सभी मोड़ पर बड़े नालों में जलनिकासी समस्या के कारण सड़क पर रूका पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोग जागकर अपने बिस्तर पर बैठ गए और कमरों में रखा सामान हटाया गया। तीन घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से जनजीवन असत-व्यस्त हो गया। घंटों सड़कों पर बारिश का पानी जमा रहा। स्कूल कालेज बंद कर दिए गए । प्रकाश नगर उपकेंद्र में पानी जमा होने से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। विभिन्न क्षेत्रों में तेज चक्रवात हवा से कई पेड़ जमींदोज गए और दर्जनों टीन शेड उड़ गए।

loksabha election banner

भोर तीन बजे गरज-कड़क के साथ बारिश शुरू हुई। धीेर-धीरे बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया नाली का पानी लोगों के घरों प्रवेश करने लगा। नालियां भर जाने के कारण घरों में जमा बारिश का पानी कमरों में घुसने लगा।

मलसा : मेदनीपुर स्थित पशु हास्पिटल पूरी तरह से पानी में डूब गया। पठन-पाठन भी बाधित रहा। रेवतीपुर : नगसर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय राय ने बताया कि सुबह जब विद्यालय खोला तो पूरा परिसर मे पानी भरा था।

गहमर : बरसात से जहां टीवी रोड पर चलना काफी मुश्किल हो गया है गहमर बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पूरी तरह से लबालब हो गयीं। ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया ने बताया कि जल्द ही पानी निकलवाने का प्रबंध किया जा रहा है।

दुल्लहपुर : बारिश से बिजली के तार टूट कर गिर गया तथा बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मुहम्मदाबाद : नगर बारिश का पानी नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर, प्राथमिक विद्यालय कबीरहां, डोमनपुरा, नसीरपुर कुसुम आदि विद्यालयों में पानी लगने से बच्चों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से नगर के शाहनिन्दा से शैव टोला जाने वाली मुख्य सड़क, अग्रवाल टोली मार्ग, अग्रसेन तिराहा, दूरदर्शन केंद्र के सामने, वकीलबाड़ी, जफरपुरा मुख्य सड़क पर कीचड़ व गंदा पानी के जमाव से लोगों को नारकीय स्थितियों क ासामना करना पड़ा। जलमग्न हुआ प्रकाशनगर उपकेंद्र

- नगरपालिका के नाले का मुंह प्रकाशनगर उपकेंद्र की ओर खुला होने के कारण पूरा उपकेंद्र जलमग्न हो गया। इसके चलते भोर करीब चार बजे आपूर्ति बंद कर दी गई। इसकी सूचना विद्युत विभाग ने अधिकारियों को दी तो उसने पंप लगवाकर पानी निकलवाना शुरू कर दिया। पूरा पानी निकालने में करीब पांच घंटे लग गए। ं जर्जर मकान धराशायी, टीन शेड उड़े

मलसा : जोरदार बारिश में कई जगह जर्जर मकान धराशाई हो गए। वहीं एनएच-24 पर पिपरा गांव के पास व बेटा बर मार्ग के तिवारीपुर गांव के पास पेड़ सड़क पर गिर पड़ा जिससे आवागमन बाधित रहा।

दुल्लहपुर : भोर में आंधी पानी के साथ आये चक्रवाती तूफान से दर्जनों पेड़, टीन शेड झोपड़ियां धराशायी हो गईं। थाना परिसर में धानाध्यक्ष आवास के सामने लगा शीशम का पेड़ वहां खड़ी गाड़ी तथा आवास पर गिर गया।

जमानियां : स्टेशन बाजार मुख्य मार्ग पर वर्षों पुराना नीम का पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया था। नगरवासियों ने रोड के पूरब तरफ गिरे पेड़ के टहनी को काटकर अलग किया। कस्बा के बुद्धिपुर मोहल्ला निवासी शकील राईनी का करकट से छाया हुआ पक्का मकान भी धराशायी हो गया। दरौली देवैथा मार्ग भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जमा की धनराशि

बारा : केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम बारा यूनिट ने आठ हजार रुपये की धनराशि एकत्र की। यह धनराशि जिला मुख्यालय स्थित पयामे इंसानियत फोरम कार्यालय में केरल भेजने के लिए पदाधिकारियों को सौंपी गई। इस मौके पर डा. अब्दुल हफीज, सरवत महमूद खान, हाजी इश्तियाक खान व समीउल्लाह खान, मौलाना सऊदुलहसन नदवी व मौलाना नजबुसा़िकब अब्बासी नदवी ने भी लोगों से केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़ने की अपील की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.