Move to Jagran APP

सात माह बाद चिकित्सक की तैनाती

फोटो-10सी। समाचार सार.. जागरण संवाददाता बारा (गाजीपुर) चिकित्सकविहीन वीर अब्दुल हमीद

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2020 05:36 PM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 05:36 PM (IST)
सात माह बाद चिकित्सक की तैनाती
सात माह बाद चिकित्सक की तैनाती

फोटो-10सी। समाचार सार..

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : चिकित्सकविहीन वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा को सात माह बाद नया चिकित्सक मिला है। इससे पहले चिकित्सक के न होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा था। अभी तक फार्मासिस्ट के सहारे जैसे-तैसे स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन हो रहा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे डा. नितिन की बिहार के होम जनपद में चिकित्सक के पद पर चयन हो जाने के बाद उन्होंने यहां से त्याग पत्र दे दिया था। तभी से स्वास्थ्य केंद्र बारा चिकित्सकविहीन चल रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर में तैनात चिकित्सक मनीष कुमार को बारा पीएचसी पर तैनात किया गया है। उपचार के लिए मरीजों को अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।

------- दस आवेदकों के खाता में भेजा गया ऋण

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कस्बा बाजार यूनियन बैंक की ओर से रविवार को दस आवेदकों के खाता में ऋण भेजा गया। शाखा प्रबंधक उत्तम कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अब तक 80 लाभार्थियों ने आवेदन किया है। रविवार को दस्तावेज की जांच करने के बाद लाभार्थियों के खाते में ऋण भेजा गया। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदार फल विक्रेता, चायपान, ठेला, खोमचा वालों को इस योजना अंतर्गत ऋण दिया जा रहा हैं।

-------- भरत मिलाप, राजगद्दी कार्यक्रम स्थागित

जागरण संवाददाता, देवकली (गाजीपुर) : श्रीरामलीला समिति देवकली की बैठक सोमवार को स्थानीय बाजार में हुई। इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए रामलीला मंचन, दशहरा, भरत मिलाप एवं राजगद्दी कार्यक्रम को स्थागित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। प्रबंधक अरविद लाल श्रीवास्तव, दयाराम गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, रामनरेश मौर्य, रणधीर मौर्य, सतीश गुप्ता, नरेंद्र कुमार मौर्य, संजय श्रीवास्तव, अर्जुन पांडेय आदि थे। अध्यक्षता अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय ने की।

------- निधन पर जताई संवेदना

जागरण संवाददाता, देवकली (गाजीपुर) : कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य नौनिहाल चौबे उर्फ मारकंडेय चौबे के निधन पर सोमवार को बरहपुर में शोक सभा हुई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ईश्वर से प्रार्थना की गई। रंजीत चौबे, अमिताभ चौबे, लंबू चौबे, दिग्विजय चौबे, अनवर खान, हनुमान यादव, शमशाद आलम, नईम प्रधान आदि थे।

-------- पंचायत चुनाव प्रशिक्षण शिविर 21 व 22 को

जागरण संवाददाता, देवकली (गाजीपुर) : भारतीय जनता पार्टी की बैठक सोमवार को माउपारा में सोमवार को हुई। इस दौरान पंचायत चुनाव प्रशिक्षण शिविर 21 व 22 अक्टूबर को मऊपारा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि इसमें मंडल कार्यसमिति के सदस्य, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति आवश्यक है। रामधीरज शास्त्री, कमलेश पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुरु प्रसाद गुप्ता, सूर्य देव राय, विजय शंकर सिंह, लालजी चौहान, रामदरस बिद, दूधनाथ राजभर आदि थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी व संचालन महामंत्री रविद्र सिंह ने किया।

-------- पेड़ काटने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर स्थित चौहान मार्केट में सोमवार को नन्हकू चौहान की दुकान के सामने स्थित पेड़ काटने पर वन विभाग की टीम धमक गई। टीम ने पेड़ काटने का स्वीकृत पत्र मांगा तो वह नहीं दिखा पाए। वन दारोगा जितेंद्र यादव ने बताया कि लकड़ी को जब्त कर लिया गया है। पेड़ कटवा रहे नन्हकू पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.