Move to Jagran APP

जिलाधिकारी ने श्रमदानकर सफाई के प्रति दिया संदेश

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए जिला

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 09:22 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 09:30 PM (IST)
जिलाधिकारी ने श्रमदानकर सफाई के प्रति दिया संदेश
जिलाधिकारी ने श्रमदानकर सफाई के प्रति दिया संदेश

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए जिला प्रशासन अब रणनीति के मुताबिक गांव-गांव में जगारूकता की बयार बहाने के लिए ग्राम प्रधानों व स्वच्छाग्राहियों को उत्प्रेरित कर रही है। रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के. बालाजी ने श्रमदान करने के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। ग्राम प्रधान जहां गांवों में खुली बैठक करेंगे व स्वच्छाग्राही शपथ कराते फोटो ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा गांव को ओडीएफ घोषित कराने के लिए प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।

prime article banner

गांव-गांव में स्वच्छता का अलख जग सके, इसके लिए जनपद के 16 विकास खंडों के अधीन 1237 गांवों के ग्राम प्रधानों व स्वच्छग्राहियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ग्राम प्रधानों को श्रमदान करने व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण व शपथ दिलाने की बात पर जोर दिया गया। साथ ही ग्राम पंचायत की खुली बैठक करके शौचालय का इस्तेमाल करने व शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा स्वच्छाग्राहियों द्वारा अपने-अपने गांव में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें शपथ दिलाने का भी काम करेंगे। इनके द्वारा कराए जाए रहे कार्यों पर ब्लाक अधिकारी अपनी नजर बनाए रखेंगे। फोटोग्राफ के साथ गांव को ओडीएफ घोषित करने के प्रस्ताव व घोषित हुए ओडीएफ गांव को खुले में शौच मुक्त रखने की रणनीति भी बनाएंगे। इसके अलावा जगह-जगह स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही महाअभियान से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। -------

आसपास कूड़ा एकत्र न करने की दी सलाह

गाजीपुर : प्रधानमंत्री के स्वच्छता महाअभियान में बिराइच स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चे भी जुड़ गए हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बच्चों ने रैली निकाली। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मेरा भारत महान है स्वच्छता हमारा नारा है का नारा लगाते हुए विद्यालय परिसर से अभियान शुरू हुआ। साथ ही आस-पास कूड़ा एकत्र न करने की सलाह दी। बच्चों ने लोगों को बताया कि गंदगी से तरह-तरह बीमारियां फैलती है। लोगों को संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इससे बचाव का एकमात्र उपाय स्वच्छता ही है। सभी लोगों के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा। स्कूल परिसर में सफाई के बाद बच्चे सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचे। वहां पर सफाई के बाद एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया। निदेशक एकता अखंड राय ने आभार ज्ञापित किया। -------------- एसडीएम के साथ अभियान में जुट गए नपा कर्मी

मुहम्मदाबाद : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उपजिलाधिकारी रमेश यादव की देखरेख में तहसील व शहीद पार्क परिसर में सफाई की गई। उपजिलाधिकारी सुबह करीब सात बजे अपने अर्दली आदि को साथ लेकर तहसील परिसर में कूड़ा कचरा को एकत्र किए। इसके बाद झाड़ू लगाकर सफाई का कार्य शुरू हो गया। नगर पालिका सफाई कर्मी भी पहुंचकर सफाई अभियान में जुटे गए। इस दौरान तहसील मुख्य गेट के पास व अगल बगल, शहीद पार्क, अधिकारी आवास तथा कम्प्यूटर कक्ष के सामने काफी दिनों से पड़े कूड़ा कचरा को साफ किया गया। अभियान में रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश यादव, राजस्व निरीक्षक रामनगीना यादव, राजेंद्र पांडेय, चंदन, कुलदीप आदि शामिल थे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चकरूकुंदीपुर में ग्राम प्रधान सत्यानंद पाठक के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। -------------- एसडीएम व तहसीलदार ने की सफाई

जमानियां : स्वच्छता ही सेवा संकल्प के तहत तहसील परिसर की सफाई उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता व तहसीलदार आलोक कुमार ने तहसील कर्मियों के साथ की। कर्मचारियों संग एसडीएम व तहसीलदार तहसील परिसर सहित सभी कार्यालयों में झाड़ू लगाया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से चलाया गया स्वच्छता ही सेवा संकल्प अभियान में सभी लोगों को आगे आना चाहिए। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिदिन सफाई जरूरी है। उन्होंने सभी कर्मियों को स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाया। तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जब स्वच्छता को लेकर ¨चतित हैं तो हम लोगों को भी इस विषय पर गंभीर होना होगा। गंदगी को जड़ से मिटाने के लिए इस महाअभियान में सभी को पूरे तन्मयता के साथ जुड़कर स्वच्छता की अलख जगानी होगी। इस मौके पर अमीन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ¨सह, सुरेन्द्र कुमार, रामराज, शैलेन्द्र कुमार यादव आदि तहसील कर्मी शामिल थे। वहीं नगर पालिका में चेयरमैन एहसान जफर के नेतृत्व में पालिका कार्यालय की सफाई कर्मचारियों व सभासदों ने की। इसके बाद नगर पालिका से स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली नगर स्थित पक्का घाट पर पहुंचा। वहां भी सभी लोगों ने सफाई की। उपजिलाधिकारी ने साफ-सफाई के लिए नगर पालिका कर्मियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर ईओ श्रीचन्द्र, नेहाल शेख मंसूरी, विजय शंकर शर्मा, संतोष कुमार कश्यप, दानिश मंसूरी, विजय शंकर राय, सत्येंद्र कुमार, हरिश्चंद्र, चौधरी आदि शामिल थे।

स्वच्छता एप पर करें शिकायत

रेवतीपुर : स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ हरिनारायण ने ग्राम प्रधानों, सचिव, सरकारी कर्मचारियों को सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाया। कहा कि अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से स्वच्छता एप डाउनलोड करें। अगर कहीं पर गंदगी संबंधित शिकायत या कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आती हैं तो इस बारे में एप से अपनी शिकायत भेज सकते हैं। शिकायतों को 12 घंटे में दूर किया जाएगा इस मौके पर एडीओ पंचायत अशोक कुमार पांडेय, सचिव रामनिवास राय, अशोक राय, मनीष राय, जितेंद्र यादव, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक ¨सह, उपेंद्र कुमार शर्मा, राकेश राय लोहा, रामेश्वर कुश्वाहा, अनूप चौधरी, अर¨वद ¨सह आदि मौजूद थे। स्वच्छता को जीवन में उतारने का संदेश

जमानियां : स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डा. देवेंद्र नाथ ¨सह ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पर शांति, स्वच्छता, अ¨हसा के मुद्दे पर कार्यक्रम संचालित करने के लिए समिति का गठन किया। उन्होंने स्वच्छता को जीवन में उतारने का आह्वान किया। प्राध्यापक डा. शरद कुमार, स्वच्छता प्रभारी डा. अरूण कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी डा. मातेश्वरी प्रसाद ¨सह, रोवर्स प्रभारी डा. संजय कुमार ¨सह, लेफ्टिनेंट डा. अंगद प्रसाद तिवारी आदि इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर पखवारे भर कार्यक्रम संचालित करेंगे। इधर स्थानीय आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बैरक में सफाई अभियान चलाया।इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक केपी ¨सह, घनश्याम यादव, मुबारक अली मनोज राय आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.