Move to Jagran APP

जरूरतमंदों में कर रहे राहत सामग्री का वितरण

गाजीपुर कोरोना वायरस को लेकर लगे लाकडाउन के चलते गरीब असहाय आदि लोगों के पास राहत सामग्री पहुंचाने के लिए तमाम वर्ग के लोगों के जाने का सिलसिला बना हुआ है। इस संबंध में सोमवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सामजिक लोगों ने खाद्य सामग्री वितरण मास्क डेटाल सैनिटाइजर आदि का वितरण किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Apr 2020 05:07 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2020 05:07 PM (IST)
जरूरतमंदों में कर रहे राहत सामग्री का वितरण
जरूरतमंदों में कर रहे राहत सामग्री का वितरण

जासं, गाजीपुर : कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन के चलते भुखमरी के शिकार गरीब, असहाय आदि लोगों के पास राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला तमाम समाजसेवियों द्वारा सोमवार को भी जारी रहा। इस संबंध में सोमवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक लोगों ने खाद्य सामग्री वितरण, मास्क, डेटाल, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया।

loksabha election banner

डीएसएचआरडी मानवाधिकार संगठन की टीम ने नगर के नवाबगंज, चंद्रखेशर नगर, सैंयदवाड़ा, सुजावलपुर, सकलेनाबाद एवं लालदरवाजा सहित विभिन्न मोहल्लों में करीब 70 लोगों में राशन का वितरण किया। राशन वितरण में संदीप अग्रहरी, विनय तिवारी, मनोज अग्रहरी, हिमांशु राय, प्रिस दयाल, फौजदार बिद आदि थे। वहीं बिरनो ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार यादव ने लहुरापुर, नखतपुर, हरिहरपुर, नेवादा, पनसेरवा, सरदरपुर, चकताजुद्दीन, बंतरा, विद्यापति सहित दर्जनों गांवों में राहत सामग्री भेजवाये हैं। इसी क्रम में सपा नेता हरिकेश यादव ने लगातार तीसरे दिन अपने मित्रों के साथ यूसुफपुर स्टेशन, अदिलाबाद, कठऊत के गरीब बस्तियों में राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर राहुल यादव व शिवजी आदि थे।

-

हाथ धोने की दी सलाह

नंदगंज : रविवार की देर शाम बाजार के युवाओं की टीम ने पश्चिमी रेलवे क्रासिग, बरहपुर, सौरम, सिहोरी, सिरगिथा, धरवां, श्रीगंज गांव के आसपास के वनवासियों व असहाय लोगों को 800 लंच पैकेट, डेटॉल, लाइफबॉय साबुन, सैनिटाइजर, बिस्किट, तेल, शैम्पू आदि वितरित किया। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई के लिए हाथ धोने की सलाह दी। वहीं कानपुर व सुल्तानपुर से पैदल अपने गंतव्य स्थान तक जा रहे कुछ मुसाफिरों को भोजन कराने के पश्चात युवाओं के चेहरों पर आत्मसंतुष्टि का भाव नजर आया। टीम में आयुष अग्रवाल, विकास सिंह, संतोष कुमार राय, पंकज यादव, शुभम सिंह बोनी व राजन जायसवाल आदि थे।

-

कर्मयोगियों में बांटी राहत सामग्री

दिलदारनगर : समाचार पत्र पहुंचाने वाले कर्मयोगियों को लॉकडाउन में भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह मानव ने अपने आवास पर बुलाकर राहत सामग्री उपलब्ध कराई। राहत सामग्री के पैकेट में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, आलू, सब्जी मसाला, हल्दी, नमक, सर्फ, साबुन, बच्चों के लिए कुरकुरे आदि दिया। कहा कि वैश्विक महामारी में असली कोरोना योद्धा समाचार पत्र वितरक है जो घर घर जागकर लोगों को समाचार पत्र वितरण कर रहे है। राहत सामग्री वितरण में अमोघ प्रताप, मनीष जायसवाल, शुभम कुमार, गणेश जायसवाल उपस्थित रहे। वहीं श्रीराम दल की ओर से नगर क्षेत्र में 51 गरीबों को राशन का वितरण किया गया।

-

50 परिवार में सब्जी की वितरित

जमानियां : गुरुकुल इंटरनेशनल के प्रबंधक आकाश यादव ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अनाज वितरण करने के बाद चक्काबांध में लगभग 50 जरूरतमंद परिवारों को सब्जी वितरण किया। सहयोग कार्यक्रम में सुनील गिरी, झबलू गिरी, मुकेश गिरी, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र गुप्ता आदि ने सहयोग दिया। वहीं देहुढी गांव में भाजपा नेता अमित कुमार सिंह असहाय लोगों के बीच में जाकर अपने युवा टीम के साथ मोदी किट का वितरण किया।

-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से खाद्यान्न वितरण

मुहम्मदाबाद : जनपद न्यायाधीश के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दोपहर में प्राधिकरण के जिला सचिव पप्पू कुमार के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय परिसर, जफरपुरा मलिन बस्ती आदि जगहों पर करीब 100 गरीब, असहाय महिलाओं आदि में खाद्यान्न वितरित किया गया। खाद्यान्न पैकेट वाहन से जिला मुख्यालय से लेकर  सचिव पप्पू कुमार पहुंचे थे। वितरण कार्य में सिविल जज जूडि प्रदीप कुमार कुशवाहा, प्रथम अपर सिविल जज जूडि अमित कुमार, एसडीएम राजेश गुप्ता, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, सीओ विनय गौतम, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह आदि शामिल रहे। वहीं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट व महाकाली माता मंदिर यूसुफपुर की ओर से रेलवे स्टेशन बागीचा टड़वा मलिन बस्ती, कोटियां, बड़कीबारी वनवासी बस्ती में जाकर भोजन वितरित किया गया।

-

डीएम ने वितरित की खाद्य सामग्री

रेवतीपुर : स्थानीय गांव के प्राथमिक विद्यालय पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में राहत सामग्री का वितरण शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर  वितरण किया गया। इसमें दस किलो आटा, दस किलो चावल, दो किलो अरहर दाल, पांच किलो आलू, एक किलो तेल, एक किलो नमक, दो किलो चीनी, हल्दी, मसाला इत्यादि का लगभग 40 पैकेट मलिन बस्ती के लोगों को दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष कुमार राय, सहायक विकास अधिकारी अवनीश कुमार, विद्यालय प्रभारी सतेंद्र कुमार राय, थानाध्यक्ष रेवतीपुर अवधेश कुमार सिंह एवं सफाई कर्मी आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.