Move to Jagran APP

आपदा पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरण

गाजीपुर कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में गरीबों असहायों एवं कमजोरों में खाद्य सामग्री के वितरण का सिलसिला बना हुआ है। इस क्रम में बुधवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में राशन का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 06:04 PM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 06:04 PM (IST)
आपदा पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरण
आपदा पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरण

जासं, गाजीपुर : कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में गरीबों, असहायों एवं कमजोरों में खाद्य सामग्री के वितरण का सिलसिला बना हुआ है। इस क्रम में बुधवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में राशन का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

loksabha election banner

मरदह : मरदह थाना के गोबिदपुर कछुहरा गांव निवासी युवा समाजसेवी अनुराग उर्फ शैलेश यादव लॉक डाऊन के अवधि में लगातार गांव-गांव चिह्नित असहायों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने के अभियान में जुटे हैं। बताया कि खाद्यान्न वितरण के लिए कुछ संपन्न लोगों एवं मित्रों के सहयोग से सामग्री अपने घर पर एकत्र कर अलग-अलग पैकेट बनाते हैं फिर नित्य वितरण के लिए निकल जाते हैं।

-------- 50 वें दिन भोजन वितरण का सिलसिला जारी

जमानियां : लॉकडाउन के 50वें दिन भी समाजसेवी राहुल वर्मा द्वारा नगर क्षेत्र में गरीबों को भोजन वितरण का कार्यक्रम जारी रहा। राहुल वर्मा ने कस्बा के चौधरी मोहल्ला, नई बाजार, लोदीपुर में 70 परिवारों को राशन वितरण किया गया। दिलदारनगर : भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह मानव लॉक डाउन के 50 वें दिन भी निरहु का पूरा, अंवती, बारा, लहना मुसहर बस्ती सहित आदि गांवों में जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर कोरोना के प्रतिलोगों को जागरूक किया। वितरण में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी, सेक्टर संयोजक सुनील कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, अमोघ प्रताप, मनीष जायसवाल, शुभम कुमार आदि थे।

----------------- मुट्ठी भर अनाज मांगकर स्वयंसेवकों ने जुटाए सवा सौ क्विंटल खाद्यान्न

जखनियां : लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धपुरी जनपद के जखनियां खंड के स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर संपर्क कर एक मुट्ठी अनाज का सहयोग अभियान के तहत लगभग सवा सौ क्विंटल से अधिक खाद्यान्न एकत्रित किया। जिन्हें अब जरूरतमंदों को चिह्नित कर गुप्त तरीके से उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आरएसएस जिला प्रचारक डा. सुरेश के निर्देशन पर जखनियां खंड के स्वयंसेवकों द्वारा लगातार एक पखवारे तक गांव-गांव घूमकर लोगों से एक एक मुट्ठी अनाज का सहयोग मांगा गया। इस दौरान खंड के 39 गांव में 1205 परिवारों से संपर्क कर स्थानीय स्वयंसेवकों ने 110 क्विटल गेहूं, चावल व तीन क्विटल खाद्य तेल सहित लगभग सवा सौ क्विटल खाद्य सामग्री एकत्रित कर लिया। साथ ही गांव से अब जरूरतमंदों की सूची तैयार कर बगैर किसी दिखावे के उन जरूरतमंदों के घरों तक राशन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जो सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए एक मिसाल बने हुए हैं। संघ के पूर्व जिला प्रचारक व जखनिया खंड के वरिष्ठ स्वयंसेवक दुर्गा प्रसाद, सर्वेश पांडेय, आनंद कुमार मिश्र, डा. जयप्रकाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, एडवोकेट योगेंद्र सिंह, गणेश गुप्ता आदि थे।

---------------- गरीब, असहाय व जरूरतमंदों

की कर रहे मदद

जखनियां : भाजपा मंडल जखनियां प्रथम के पार्टी कार्यकर्ता लाकडाउन में लगातार गरीब, असहाय व जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। प्रमोद वर्मा ने कहा कि फोन द्वारा असहाय, जरूरतमंद लोगों की सूचना मिलते ही कार्यकर्ता उस घर तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हैं। इस दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए क्षेत्र के अन्नदाता व दानदाता निरंतर खड़े हैं। मंडलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सरकार द्वारा भी बहुत ही सराहनीय भूमिका और सहायता प्रदान की जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, अशोक गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, धर्मवीर राजभर, प्रशांत सिंह, पंकज सिन्हा, शिवशंकर चौहान आदि थे।

-------

प्रवासी मजदूरों को फल व आर्थिक मदद

: खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना के आह्वान पर जिले के खादी संस्थाओं ने दूसरे दिन बुधवार को भी भुतहियाटांड़ के अलावा कई जगहों पर प्रवासी मजदूरों को फल का पैकेट व पानी प्रदान किया। ग्रामोद्योग आश्रम कलवरा रौजा, खादी कंबल उद्योग संस्थान अंहारीपुर, महादेव खादी ग्रामोद्योग संस्थान रौजा, समग्र लोकहित सेवाश्रम भदेसर, श्री महादेव स्मृति मंदिर रौजा, ग्रामीण विकास सेवा संस्थान गोसंदेपुर, खादी ग्रामोद्योग संस्थान सिसौड़ा कला, स्पर्श खादी ग्रामोद्योग फुल्लनपुर के सचिव व मंत्री ने प्रवासी मजदूरों को आर्थिक मदद भी की। इस मौके पर जेपी श्रीवास्तव, संजय सिंह, राकेश सिंह, राहुल सिंह, पंकज सिंह, आशीष पाल बंगा आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.