Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर सक्रिय होने लगी ईसाई मिशनरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 May 2019 04:53 PM (IST)

    जासं खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र में एक बार फिर ईसाई मिशनरी के सदस्य सक्रिय होने लगे हैं। नवंबर में प्रशासन की सक्रियता से मिशनरी के लोग भूमिगत हो गए थे। पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में एक बार फिर पास्टर और ईसाई मिशनरी के लोगों की सक्रियता बढ़ी है। अमेहता में ईसाई मिशनरियों ने वनवासियों को फंसाना शुरू कर दिया है।

    फिर सक्रिय होने लगी ईसाई मिशनरी

    जासं, खानपुर (गाजीपुर): क्षेत्र में एक बार फिर ईसाई मिशनरी के सदस्य सक्रिय होने लगे हैं। नवंबर में प्रशासन की सक्रियता से मिशनरी के लोग भूमिगत हो गए थे। पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में एक बार फिर पास्टर और ईसाई मिशनरी के लोगों की सक्रियता बढ़ी है। अमेहता में ईसाई मिशनरियों ने वनवासियों को फंसाना शुरू कर दिया है। अमेहता निवासी लालता बेनवंशी के पुत्र रामजी, मटरू, खैरा और बारीगांव के वंशी मुसहर आदि 15 दिनों पूर्व एक प्रचारक द्वारा प्रलोभन दिए जाने पर ईसाई धर्म स्वीकार करने को राजी हो गए। रामजी ने बताया कि अपने घर में प्रार्थना सभा कराने के लिए एक टी शर्ट के साथ करीब 40 हजार रुपये भी मिले। बताया कि पास्टर ने जगह बदलने की बात पर हमारे घर का चयन किया और कुछ दवाएं व लाकेट आदि बांटने को भी दिया। सिधौना क्षेत्र में मिशनरियों के पुन: सक्रिय होने पर हिदू वाहिनी के ब्लाक संयोजक शिवप्रकाश मिश्र ने कहा कि आज भी वनवासी समाज हम लोगों के साथ जुड़े हैं। यदि कोई प्रलोभन देकर उन्हें हिदू समाज से अलग करना चाहेगा तो इसका विरोध करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप