Move to Jagran APP

जनपद में स्थापित होंगे नए 89 आरोग्य केंद्र

जासं गाजीपुर जिले के दूर-दराज गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 06:14 PM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 10:32 PM (IST)
जनपद में स्थापित होंगे नए 89 आरोग्य केंद्र
जनपद में स्थापित होंगे नए 89 आरोग्य केंद्र

जासं, गाजीपुर : जिले के दूर-दराज गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए 89 आरोग्य केंद्र स्थापित कराने की कवायद शुरू हो गई है। निर्माण के लिए शासन की ओर से पांच कार्यदायी संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपने के साथ धनराशि मुहैया कराने का कार्य भी तेज हो चुका है। जनपद के 13 ब्लाकों के विभिन्न गांवों में स्थापित होने सेंटर गंभीर बीमारियों की जांच से लेकर इलाज तक की सुविधा से लैस होंगे। ऐसे में नीम-हकीम चिकित्सकों के मकड़जाल से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।

prime article banner

शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर व अत्याधुनिक चिकित्सकीय व्यवस्था का लाभ दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर बना हुआ है। खासकर उन ग्रामीण क्षेत्रों में जो ब्लाक पर स्थापित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से काफी दूर हैं व वहां के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आरोग्य केंद्र स्थापित करने के लिए दूसरे चरण में 13 ब्लाकों के 89 गांवों को चयनित किया गया है, जिससे वहां के लोगों को गंभीर से लेकर सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए नीम-हकीम चिकित्सकों का सहारा न लेना पड़े। हेल्थ वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) के निर्माण के लिए पांच कार्यदायी संस्थाओं का चयन करने के साथ उन्हें धनराशि भी मुहैया कराने की कार्य तेज कर दिया गया है। इन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होगा आरोग्य केंद्र

भदौरा ब्लाक के पथरा, उसिया, मनिया, सेवराई, बरेजी, जमानियां के जीवपुर, देवा बैरनपुर, ढढनी रणवीर राय, डुहियां, लहुआर, दरौली, रेवतीपुर के पटकनियां, सुहवल, रेवतीपुर मीर राय, सोनवल, मेदनीपुर में आरोग्य केंद्र स्थापित करने की जिम्मेदारी वाराणसी के यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था को सौंपी गई है। इसके अलावा कासिमाबाद के अलावलपुर, मुहम्मदपुर कुसुम, जहुराबाद, घाई, दुघौड़ा, सिउरीडीह, कादीपुर, कटया लहंगा, बहादुरगंज, बाराचवर के नेवादा, करीमुद्दीनपुर, असावर, बाकेखुर्द, अमहट, बद्धोपुर, मुहम्मदाबाद के नगवा नवापुरा, शहबाजकुली, गौसपुर, कुंडेसर, शेरपुर कला, रघुवरगंज, बैरान, इचौली, मीरानपुर, कमालपुर व नोनहरा गांव में आरोग्य केंद्र स्थापित होगा। साथ ही सुभाकरपुर के बेयपुर, फतेउल्लाहपुर, रजदेपुर, महाराजगंज, कटैला, बीकापुर, सुसुंडी, करंडा के चोचकपुर, कुचौरा, नौदर, जमुआव, गोसंदेपुर, सबुआ, बिरनो के भड़सर, शेखपुर, बघोल, देवकठियां, मानपुर, कहोतरी, बद्धूपुर, गहली, गोड़ऊर के कनुवान व खैराबारी, मनिहारी के हंसराजपुर, गुरैनी, बुर्जुगा, अलावलपुर, बरईपारा, शादियाबाद, सिखड़ी, चौरा, कटघरा, जखनियां के जलालाबाद, मंझनपुर कला, भुड़कुड़ा, धर्मागतपुर, किसुनपुरा, धामूपुर, रामपुर पतारी, देवा व मिर्जापुर में रायपुर, माहपुर, बड़ागांव, भरतपुर, पट्टी गरीब में हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित होगा। अब तक पूर्ण नहीं हुए पुराने हेल्थ वेलनेस सेंटर

वित्तीय वर्ष 2017-18 में देवकली, सैदपुर व मरदह ब्लाक में चयनित 30 गांवों में से मात्र 21 गांव में ही हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित हो पाए है। जबकि नौ सेंटरों को अब तक पूर्ण करके कार्यदायी संस्था ने स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं किया है। ऐसी स्थिति में उन गांवों के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जबकि 21 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं। यहां तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मरीजों का उपचार करने के साथ उन्हें दवा उपलब्ध कराई जा रही है। ज्यादा गंभीर होने पर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करने का भी काम किया जा रहा है। ''जिले में जल्द ही 89 नए हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित होंगे। इनके स्थापित होने से वहां के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय उपचार का लाभ मिल सकेगा।''

-डा. जीसी मौर्या, सीएमओ ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.