Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर दैनिक जागरण के राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम की रही धूम

जागरण संवाददाता गाजियाबाद राष्ट्रगान देश का मान अभियान के चौथे वर्ष मंगलवार को गणतंत्र दिवस

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 06:10 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 06:10 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर दैनिक जागरण के राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम की रही धूम
गणतंत्र दिवस पर दैनिक जागरण के राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम की रही धूम

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : राष्ट्रगान देश का मान अभियान के चौथे वर्ष मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर गाजियाबाद शहर में कोरोना काल में विशिष्ट कार्य करने वाले 28 कोरोना योद्धाओं को दैनिक जागरण की ओर से सम्मानित किया गया। मेरठ रोड स्थित नवीन अस्पताल पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग, दुबई मॉल पर मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी, मिगसन अथर्वा पर विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल और गौड़ होम्स पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने झंडोत्तोलन कर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। अभिभूत कोरोना योद्धाओं ने हौसला-अफजाई के दैनिक जागरण का धन्यवाद किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांधा। एक साथ दो कोविड वैक्सीन बनाने से बदली भारत की तस्वीर : अतुल गर्ग

loksabha election banner

मेरठ रोड स्थित नवीन अस्पताल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने झंडोत्तोलन किया। कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धाओं एंबुलेंस चालक अमित कुमार, एंबुलेंस संचालन के जिला प्रभारी जयविदर सिंह, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय सिंह यादव, फार्मासिस्ट अभिनव सिंह, एनडीआरएफ के सबइंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह और सफाईकर्मी पूनम को राज्यमंत्री और कार्यक्रम के प्रायोजक नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन नवीन तेवतिया, मैनेजिग डायरेक्टर धनंजय तेवतिया, बादल स्पेशल चूर्ण के मैनेजिग डायरेक्टर पवन कंसल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अतुल गर्ग ने कहा कि कोरोना का भारत ने मजबूती से सामना किया। यही वजह रही कि अमेरिका जैसे देशों के मुकाबले भारत में संक्रमण के मामले कम आए। जब दुनिया कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ढूंढ रही थी उस वक्त भारत ने एक नहीं दो कोविड वैक्सीन बनाईं। राज्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उप जिला सर्विलांस अधिकारी, कोविड 19 और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. नवीन कुमार, धनंजय तेवतिया, मधु, डॉ. अनुज गौड, डॉ. आशुतोष मोहन, डॉ. मंजू मोहन, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. बीपी त्यागी, डॉ. इंदु यादव, डॉ. फैज अहमद, डॉ. ओमकार सिंह, डॉ. चुमकई डे, डॉ. राजेश जिदल, डॉ. पंकज चोपड़ा, डॉ. धीरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया।

---

26 जनवरी के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान होते देख अच्छा लगा है। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक साल होना चाहिए।

-राजेश्वर

----

कार्यक्रम काफी अच्छा रहा। कोरोना योद्धाओं के अनुभव भी सुनने के लिए मिले हैं। चिकित्सकों से लेकर सफाईकर्मियों के सामने आई चुनौतियों के बारे में जानकारी मिली है।

-उर्मी

---

26 जनवरी के अवसर पर राज्यमंत्री और कोरोना के संकट के बीच ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धाओं के सामने प्रस्तुति देकर काफी अच्छा लग रहा है।

पलक

---

- कोरोना योद्धाओं के अनुभव सुनने के साथ ही छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर दी गई प्रस्तुति देख काफी अच्छा लगा। कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए।

-तेजवीर त्यागी वैक्सीन लाकर साबित किया, भारत अन्य देशों से आगे है : अशोक गोयल

गोविदपुरम स्थित गौड़ होम्स सोसायटी में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल, गौड़ होम्स सोसायटी के आरडब्ल्युए के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी, सचिव उमा राणा तोमर ने झंडोत्तोलन किया। बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। माहौल पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंग गया था। स्थानीय निवासियों ने तिरंगे हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली। अशोक गोयल ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन लाकर भारत ने साबित कर दिया कि वह पड़ोसियों से कितना आगे है। उन्होने सभी लोगों से कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील की। कार्यक्रम में एंबुलेंस चालक नरेशपाल पायलट, मेडिकल टेक्नीशियन रियासत खान, फार्मासिस्ट परमेंद्र नागर, एनडीआरएफ के कांस्टेबल धर्मपाल नेगी, फायरमैन कुलदीप कुमार व सफाईकर्मी नगीन चंद्र को स्मृति चिह्न व पौधा देकर सम्मानित किया गया। भागीरथ पब्लिक स्कूल व हैप्पी आवर फॉर ग‌र्ल्स स्कूल गोविदपुरम के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर तालियां बटोरीं। संचालन डॉ. अनिल तोमर ने किया। इस मौके पर मुकेश पाल सिंह, मुकेश अग्रवाल, मृत्युंजय सिंह, कुलदीप सोनी, राजकुमार शर्मा, अमरनाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।

------

कोरोना काल में मेरी ड्यूटी इमरजेंसी सेवाओं के तहत एंबुलेंस पर रही। संदिग्ध मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने की जिम्मेदारी मुझ पर थी। हमने हार नहीं मानी और डरे नहीं। दैनिक जागरण ने हमें सम्मानित कर हमारा सम्मान बढ़ाया है।

-रियासत खान, मेडिकल टेक्नीशियन

----

कंटेनमेंट जोन घोषित होते ही हम शीघ्र उस क्षेत्र में पहुंचकर इलाके को सैनिटाइज करते थे। लगातार हॉटस्पॉट के साथ ही हम पूरे शहर को सैनिटाइज करने का जिम्मेदारी उठाते रहे। दैनिक जागरण ने आज हमारा सम्मान बढ़ा दिया है।

कुलदीप सिंह, फायरमैन

---

कोरोना काल में लोग घरों में कैद थे, ऐसे में हम लोग तनमन से जनता की सेवा करते रहे और पूरे शहर की स्वच्छता की तरफ ध्यान दिया। दैनिक जागरण ने हमें सम्मानित किया है। इससे खुशी का अहसास हो रहा है।

नगीन चंद्र, सफाई कर्मी

-----

कोरोना काल में हमने दिन-रात एक करके सेवा की। चार माह तक मैं घर नहीं गया, अस्पताल में रहकर ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। आज दैनिक जागरण ने मुझे सम्मानित कर मेरा मान बढ़ा दिया है।

नरेश पाल, एंबुलेंस चालक

------------------------------------------

भारत विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर : दिनेश गोयल

राजनगर एक्सटेंशन स्थित मिगसन बिल्डर के अथर्वा प्रोजेक्ट पर भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश गोयल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। मिगसन ग्रुप के डीजीएम प्रोजेक्ट अरुण शर्मा ने मुख्य अतिथि एमएलसी दिनेश गोयल को स्मृति चिह्न व पौधा भेंट कर स्वागत किया। कोरोना योद्धा गणेश अस्पताल की सीएमडी डॉक्टर अर्चना शर्मा, जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बृज किशोर, एंबुलेंस चालक श्रीभान, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार, एनडीआरएफ के हेड कांस्टेबल वसंत पावड़े, सफाईकर्मी मीना कुमारी को स्मृति चिह्न व पौधा देकर सम्मानित किया गया। एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की विश्वस्तर पर तारीफ हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना की वैक्सीन बनी और लगना शुरू हो गई। भारत विश्व गुरु बनने के पथ पर तेजी से अग्रसर है। विजयनगर स्थित एसएसके स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व देशभक्ति के गीतों पर ग्रुप डांस किया। चैंप्स व‌र्ल्ड स्कूल के बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।

---

शानदार आयोजन करने के लिए दैनिक जागरण को बहुत बधाई। इस तरह के आयोजन होते रहते चाहिए। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है।

-कैप्टन गोपाल सिंह, केडीपी सोसायटी

---

हर वर्ष की तरह दैनिक जागरण ने इस बार भी गणतंत्र दिवस पर शानदार तरीके से राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम आयोजित किया। इसके लिए दैनिक जागरण टीम का बहुत आभार।

-संजय त्यागी, शिक्षक

---

दैनिक जागरण ने बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया। आने वाली पीढ़ी में देश भक्ति की भावना जगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए।

-राजकुमार त्यागी, अध्यक्ष, फेडरेशन आफ अपार्टमेंट आनर एसोसिएशन, राजनगर एक्सटेंशन

-------

देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखने के लिए आपसी सद्भाव बहुत जरूरी है। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम वाकई काबिले तारीफ है।

-राजेश सिंह, भाजपा नेता

------------------------------------------

कोरोना योद्धाओं का सम्मान सराहनीय : अजीतपाल त्यागी

आरडीसी स्थित दुबई माल के पास बिदल्स शोरूम पर मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस साल कोरोना काल में कई परेशानियां उठाई तो वहीं देश ने वैक्सीन लाकर एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया। कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं ने महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दैनिक जागरण द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान सराहनीय है। उन्होंने कोरोना योद्धा एंबुलेंस चालक रिकू, लैब टेक्नीशियन त्रिपुरारी नाथ त्रिपाठी, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर दलविदर सिंह, फायरमैन अमित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजदेव त्यागी, सफाईकर्मी जितेंद्र और अंत्येष्टि स्थल कर्मी राकेश कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बिदल्स ग्रुप डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता, बादल चूरन के एमडी दीपक कंसल, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद से अनंत उर्वशी साड़ी से नीरज गर्ग, राकेश मोहन, दिनेश मित्तल, प्रवीन गर्ग, सुरेश गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, सचिन कोहली, नाथूज स्वीट्स से अंकुर अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के क्षेत्रीय सहसंयोजक विभू बंसल, विनीत जैन, सतीश मित्तल, महाराज अग्रसेन रसोई से संदीप सिघल को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम एमपीएस स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, गौतम पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नवीपुर, समग्र भारत नाट्य मंच के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। इस दौरान भारत माता की जय नारे लगाने के साथ दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम का संचालन बीके शर्मा हनुमान ने किया।

---

कोरोना काल में लगातार सेवाएं देने वाले योद्धाओं का सम्मान सराहनीय है। इससे कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन हुआ है। कोरोना काल में सेवा देने वाले असल में तंत्र के गण हैं।

-दीपक कंसल, एमडी, बादल स्पेशल चूरन

---

दैनिक जागरण पिछले कई सालों से लगातार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम करता आ रहा है। इस साल कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया है। जो काफी अच्छा रहा।

-आशुतोष गुप्ता, डायरेक्टर, बिदल्स ग्रुप

---

इस साल गणतंत्र दिवस पर दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण क्षेत्र में सेवा देना वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। साथ ही कोरोना योद्धाओं की हौसलाअफजाई भी की गई।

-अंकुर अग्रवाल, डायरेक्टर, नाथूज स्वीट्स

---

दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रगान देश का मान काफी प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं के अलावा छोटे बच्चों से वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मान मिला।

-मोनिला शर्मा, साहित्यकार आशुतोष गुप्ता, विवेक त्यागी, अभिषेक सिंह, दीपा शर्मा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.