जिले में मंगलवार को जगह-जगह हुई बारिश ने लोगों को गर्मी के साथ प्रदूषण से भी राहत दी है। पिछले कई दिनों से गाजियाबाद एनसीआर में येलो जोन में बना हुआ था। अब प्रदूषण का स्तर सुधरकर संतोषजनक स्थिति में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी आंकड़े देखें तो मंगलवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 99 दर्ज किया गया। इससे पहले प्रदूषण का स्तर 130 के ऊपर पहुंच गया था। बारिश से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि बारिश होने से प्रदूषण के स्तर में अभी और गिरावट आएगी।