Move to Jagran APP

जिले में लगाए गए सात लाख पौधे

जनरल वीके सिंह ने कहा कि खुली हवा में सांस लेने और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना जरूरी है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 10:16 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 06:02 AM (IST)
जिले में लगाए गए सात लाख पौधे
जिले में लगाए गए सात लाख पौधे

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में सात लाख पौधे लगाने के लिए रविवार को अफसर, सुरक्षा बल और जनप्रतिनिधि साथ आए। एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने के राज्य सरकार के मिशन के तहत मुख्य कार्यक्रम एनडीआरएफ कैंपस में हुआ। इस दौरान चार हजार फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन तथा राजमार्ग जनरल वीके सिंह ने कहा कि खुली हवा में सांस लेने और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना जरूरी है। लगाने से अधिक पौधों को पानी देने और उनकी देखभाल करने पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि हरित आवरण में वृद्धि की गई। डीएम ने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की लोगों से अपील की है। इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि सरकार पौधारोपण को मिशन के तहत ले रही है। आम आदमी से लेकर मंत्रियों को भी पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। जनपद के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी और आठवीं बटालिय एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके श्रीवास्तव मौजूद रहे।

loksabha election banner

एक जवान चार पौधों की करेगा देखभाल

कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि आठवीं बटालियन एनडीआरएफ परिसर में लगाए गए चार हजार पौधों की देखभाल एक हजार जवान करेंगे। एक जवान चार पौधों को पानी और खाद्य देगा। रोज सुबह, दोपहर और शाम को पौधे की जांच भी करेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से कैंपस में 4000 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। अभी तक कैंपस में 50,000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। एक ही रात में लक्ष्य में बढ़ गए 28 हजार पौधे

एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के अनुरूप जिले को छह लाख 72 हजार का लक्ष्य आवंटित हुआ था लेकिन एक ही रात में शासन स्तर से 28 हजार पौधे और लक्ष्य में जोड़ दिए गए। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग दीक्षा भंडारी के मुताबिक रविवार को जिले में 25 सरकारी विभागों के सहयोग से सात लाख चार हजार पंद्रह पौधे लगाए गए हैं। इनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे अधिक लगाए गए हैं। पीपल, बरगद, तुलसी,बेल, जामुन, नीम, आंवला, गुलमोहर, शीशम,पिलखन, अमलतास और अमरूद के पौधे लगाए गए हैं। आयुध निर्माणी मुरादनगर में साढ़े पांच हजार, क्रीडा स्थल खंजरपुर में डेढ़ हजार पौधे लगाए गए। नगर निगम ने नीबू के पौधे लगाए

मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त दिनेश चंद्र की अगुवाई में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में नींबू, तुलसी और नीम के पौधे लगाए गए। मेयर ने बताया कि नगर निगम के सभी जोनों में पार्षद और उद्यान निरीक्षकों के सहयोग से पौधे लगाए गए हैं। पौधों की देखभाल करने की शपथ भी दिलाई गई है। इंडस्ट्रियल एरिया में पौधे लगाए

रोटरी क्लब हेरिटेज ने जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में पौधे लगाए। क्लब के सदस्यों ने संकल्प लिया कि विभिन्न जगह पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान संदीप मिगलानी, सेक्रेटरी दिनेश गर्ग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.