गाजियाबाद में 11 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले, डीसीपी निमिष पाटील ने जारी की लिस्ट
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन में डीसीपी निमिष पाटिल ने 11 पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जारी की गई सूची में विभिन्न चौकियों पर नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें टीला मोड़ फर्रुखनगर रेलवे रोड बृज विहार और अन्य कई चौकियां शामिल हैं। यह फेरबदल प्रशासनिक कारणों से किया गया है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद में ट्रांस हिंडन जोन के 11 पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। शनिवार को डीसीपी निमिष पाटील ने इसकी सूची जारी की।
उन्होंने बताया कि हर्षमणि तिवारी को दरोगा इंद्रेश कुमार को टीला मोड़ की कस्बा चौकी, प्रमोद कुमार शर्मा को फर्रुखनगर चौकी, शुभम यादव को रेलवे रोड चौकी, धर्मेंद्र कुमार को बृज विहार चौकी, मुकेश कुमार को करन गेट हल्का चौकी व कुलदीप कुमार को डीएलएफ हल्का चौकी प्रभारी तैनात किया गया है।
अभयखंड चौकी, महिला दरोगा अलका को प्रह्लादगढ़ी, मंगल सिंह को कनावनी चौकी, धर्मवीर सिंह को शनि चौक चौकी और विपिन कुमार को सिटी फारेस्ट चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि दरोगा राजीव कुमार को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक हल्का और कोमल सिंह को प्रगति विहार चौकी पर तैनाती दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।