Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ghaziabad Crime: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की बहू के फ्लैट में लाखों की चोरी, कबाड़ी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद की गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की पुत्रवधू के बंद फ्लैट में चोरी हो गई। चोर खिड़की का शीशा तोड़कर मकान में घुसे और चांदी के सिक्के गणेश जी की मूर्तियां घंटा और अन्य सामान चुरा लिया। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो आरोपित सोसायटी में ही सफाईकर्मी हैं।

By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 04 Sep 2024 09:36 AM (IST)
Hero Image
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कोतवाली क्षेत्र की गुलमोहर ग्रीन सोसायटी में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की पुत्रवधू के बंद फ्लैट से शीशा तोड़कर घुसे चोर चांदी के सिक्के, गणेश जी की नृत्य मूर्ति, गणेश जी का मुखौटा, घंटा, सात टोटी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।

सूचना पर मनोज सिन्हा की बहू मौके पर पहुंची और कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कबाड़ी समेत तीन आरोपितों गिरफ्तार किया है।

साहिबाबाद पुलिस की गिरफ्तार फ्लैट में चोरी करने वाले आरोपित। फोटो- सौ. पुलिस

दीपाली नैय्यर का है फ्लैट

पुलिस के मुताबिक, साहिबाबाद के मोहन नगर स्थित गुलमोहर ग्रीन सोसायटी में दीपाली नैय्यर का फ्लैट है। वह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेटे की पत्नी हैं। उनका फ्लैट बंद रहता है। दीपाली ने दर्ज एफआईआर में बताया कि एक सितंबर को पड़ोसी ने मां को कॉल कर बताया कि शीशा तोड़कर एक आदमी फ्लैट में सामान चोरी कर भाग गया। वह फ्लैट पर पहुंचीं।

पता चला कि चोर टोटी, कपड़े, मूर्तियां, चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल शुरू की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की।

चोरी में कबाड़ी और सोसायटी के दो सफाई कर्मी शामिल

पकड़े गए आरोपित पंचायत वाली गली भोपुरा थाना टीलामोड़ का वीरेन्द्र, विक्रम एन्क्लेव शालीमार गार्डन का दीपक और राजीव कालोनी का दानिश हैं। वीरेंद्र और दीपक सोसायटी में सफाईकर्मी हैं। दानिश की सोसायटी के बाहर कबाड़ी की दुकान हैं। पुलिस जांच में आया है कि दोनों चोरी का सामान दानिश की दुकान पर ही बेचते थे।

दीपक कर रहा था निगरानी, वीरेंद्र घुसा था फ्लैट में

पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया सोसायटी का फ्लैट काफी समय से बंद था। उन्होंने चोरी की साजिश रची। दोनों पहले से ही सोसायटी में बंद पड़े फ्लैट में छोटी चोरियां करते थे। एक सितंबर को दीपक सीढ़ियों के पास खड़ा होकर निगरानी करने लगा।

स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को दिया

वीरेन्द्र ने छत से सीढ़ी लगाकर खिड़की का शीशा तोड़कर फ्लैट के अन्दर घुसकर चोरी की। इसके बाद सामान ले जाकर कबाड़ी दानिश को बेच दिया था। स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को दिया।

पुलिस ने आरोपितों के पास से सफेद धातु के 17 सिक्के, पीली धातु की 01 गणेश जी की नृत्य मूर्ति, 01 गणेश जी का मुखौटा, 01 घण्टा, 07 नल की टोटी व छह हजार रुपये बरामद किए हैं।

फ्लैट में सफाईकर्मियों ने चोरी की थी। पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपितों व चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया है। - रजनीश कुमार उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर