बीड़ी पीने से मना करने पर 13 साल का छात्र आगबबूला, मौलाना का आरी से गला रेता
Ghaziabad Crime News एक 13 वर्षीय छात्र ने मौलाना आस मोहम्मद का गला आरी से रेत दिया। छात्र को मौलाना ने बीड़ी पीने से मना किया था। गुस्से में छात्र ने देर शाम मदरसे में जाकर सो रहे मौलाना पर हमला कर दिया। मौलाना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-13 बिस्वा में पिटाई से गुस्सा छात्र ने मौलाना का आरी से गला रेत दिया। गंभीर हालत में मौलाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-13 बिस्वा में मदरसा हैं, जहां 8वीं कक्षा तक पढ़ाई होती हैं। यहां कक्षा छह में गांव का ही 13 वर्षीय किशोर पढ़ाई करता है। दो दिन पहले वह कक्षा में बीड़ी पी रहा था।
छात्र के बीड़ी पीने से मौलाना ने जताई आपत्ति
ऐसा करते देख मौलाना आस मोहम्मद ने देखा। उन्होंने छात्र को टोका और पिटाई कर दी। दोबारा से बीड़ी नहीं पीने की चेतावनी दी। छात्र इसी बात से भड़क गया। देर शाम वह मदरसे में गया और कमरे में सो रहे आस मोहम्मद का गला आरी से रेत दिया।उनकी चीख पुकार सुनकर अन्य लोग दौडे और अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना पर पुलिस (Ghaziabad Police) भी मौके पर पहुंची। छात्र को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौके से खून से सनी आरी मिली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।