गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की ऑनलाइन बिलिंग बेवसाइट को अपग्रेड करने के चलते 31 जनवरी की शाम छह बजे से छह फरवरी तक ऑनलाइन बिलिंग का काम बंद रहेगा। न तो बिजली का बिल बनेगा न ही बिजली का बिल जमा किया जा सकेगा। पीवीवीएनएल की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं को संदेश भी भेजा जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।

विद्युत निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ द्वारा पीवीवीएनएल डिस्काम के शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग वेबसाइट को अपग्रेड किया जाएगा। इस काम के चलते शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली दिनांक 31 जनवरी की शाम छह बजे से छह फरवरी दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। ऐसे में लोग बकाया बिजली का बिल नहीं जमा कर पाएंगे। विद्युत निगम भी छह फरवरी के बाद ही उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा किया जा सकेगा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ये जिले रहेंगे प्रभावित 

विद्युत निगम के अधिकारियों के मुताबिक पीवीवीएनएल के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, ज्योतिबाफूले नगर, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर जिले के शहरी क्षेत्रों में बिजली का बिल जमा करने की व्यवस्था बंद रहेगी।

बिल संशोधन भी नहीं हो पाएगा, होगी समस्या

बिजली का बिल जमा करने या बिल बनाने के साथ बिजली के बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने समेत अन्य कार्य भी प्रभावित रहेंगे। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में विद्युत उपभोक्ता छह फरवरी के बाद ही काम कराने विद्युत निगम के कार्यालय में जाएं।

उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे संदेश

विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय पाठक का कहना है कि पीवीवीएनएल की ओर से शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर जानकारी दी जा रही है, जिससे की उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंगलवार दोपहर मेरठ स्थित पीवीवीएनएल मुख्यालय से सभी जिलों के विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की जाएगी।

Edited By: Abhishek Tiwari