नोएडा, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर नोएडा से गाजियाबाद की ओर गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की बजाय गाजियाबाद की यातायात पुलिस ने अंडरपास ही बंद कर दिया। सीआइएसएफ रोड पर यातायात पुलिस तैनात रहती है, लेकिन गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं करती है। अब अंडरपास बंद होने से हजारों लोगों के लिए समस्या बढ़ गई है। आरोप है कि यातायात पुलिस पर अपनी नाकामी छिपाने के लिए लिए हजारों लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी है।
नियमित परेशान हो रहे हजारों लोग
दरअसल नोएडा सेक्टर - 62 से लोगों को मोहन नगर की ओर जाने वाला आटो पकड़ने के लिए सीआइएसएफ रोड पर आना पड़ता है। सर्विस लेन को पार करना पड़ता है, जिसपर तेज रफ्तार से वाहन गुजरते रहते हैं। इससे हादसे का भी डर बना रहता है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी आती जाती हैं।
शाम को अंडरपास के पास अंधेरा रहता है, जिससे उन्हें सुरक्षा को भी डर सताता है। अंडरपास बंद होने से नोएडा आने जाने वाले हजारों लोगों को नियमित परेशान होना पड़ रहा है। यातायात पुलिस के मुताबिक सीआइएसएफ रोड से आटो वाले अंडरपास के रास्ते नोएडा सेक्टर - 62 पर जाते थे, लिहाजा अंडरपास को बंद किया गया है।
यह बोले लोग
एनएच- नौ के पास सीआइएसएफ रोड पर पुलिस खड़ी रहती है, जो गलत दिशा में चलने वाले आटो चालकों पर कार्रवाई कर सकते है लेकिन निजी वाहनों व मालवाहक वाहनों को कमाई के लिए रोकते हैं। आटो वालों से महीन मिल जाता है। मैं नियमित अपनी बहन को उनके आफिस छोड़ने नोएडा जाता हैं। अंडरपास बंद होने से आने जाने में परेशानी होती है। - नितिन भारद्वाज, वसुंधरा।
हजारों लोग सीआइएसएफ रोड होते हुए नोएडा में नौकरी करने के लिए जाते हैं। अंडरपास बंद होने से नियमित लोगों को परेशान होना पड़ा रहा है। यातायात पुलिस ने गलत दिशा में चलने वाले वाहनों का चालान काटे। पुलिस नहीं है तो कैमरा लगा दे लेकिन अंडरपास बंद करना जिम्मेदारी से भागना है। - परविंदर यादव, इंदिरापुरम
इस वजह से बंद किया अंडरपास
इस बारे में बात करते हुए यातायात अपर पुलिस उपायुक्त रामानंद कुशवहा ने कहा, कई बार गलत दिशा में चलने के कारण आटो चालकों का चालान काटा गया है। पुलिस के हटते ही दोबारा गलत दिशा में वाहन चलने लगते हैं। ऐसे में जाम न लगे और हादसा न हो इसलिए अंडरपास को बंद किया गया।
यह भी पढ़ें: Noida: बुलंदशहर जिले के 55 गांव यमुना प्राधिकरण में हुए शामिल, रेलवे और न्यू नोएडा से हुई कनेक्टिविटी