Video: मजिस्ट्रेट साहब की बोलेरो से स्टंटबाजी, पुलिस ने काटा 25 हजार का चालान; खूब वायरल हो रहा मामला
Ghaziabad News गाजियाबाद में एक अधिकारी की सरकारी गाड़ी का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में बोलेरो कार को युवक तेज गति से चला रहा है जबकि दूसरा युवक खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। इस मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में तहसील सदर में कार्यरत नायब तहसीलदार को आवंटित सरकारी बोलेरो कार में स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का चालान किया है।
स्टंट करने वाले दो आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनमें बोलेरो के चालक का बेटा व उसका दोस्त शामिल हैं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो विजयनगर क्षेत्र में एनएच-9 पर सरकारी बोलेरो में स्टंट का है।
कार को तेज गति से चला रहा युवक
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार को एक युवक तेज गति से चला रहा था, जबकि दूसरा युवक खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहा था। बोलेरो में लगा हूटर बज रहा था। नीली बत्ती जल रही थी।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने जांच की तो कार जीडीए कार्यालय से तहसील सदर में नायब तहसीलदार को आवंटित की गई थी। गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है।
चालक के बेटे और उसके दोस्त ने की स्टंटबाजी
नायब तहसीलदार की बोलेरो से स्टंटबाजी, पुलिस ने काटा 25 हजार का चालान; खूब वायरल हो रहा मामला#Ghaziabad #ghaziabadpolice pic.twitter.com/ASpY8lxc11— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) September 5, 2024
उधर, जानकारी करने पर पता चला की कार चालक संजय कार को घर ले गया था। घर से कार को उसका बेटा आशु व उसका एक दोस्त प्रियांशु कार को लेकर गए थे। उन्होंने ही स्टंट किया है।
यह भी पढ़ें- कमरे में लगाया कैमरा, पति ने छुपके से पत्नी का प्रेमी के साथ बनाया प्राइवेट वीडियो; वायरल करने पर केस दर्ज
इस मामले में 25 हजार रुपये का चालान किया है। दोनों आरोपित प्रियांशु और आशु को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- हीरोगिरी पड़ी भारी! कार की डिग्गी से निकल बनाया वीडियो, फिर कटा मोटा चालान