Ghaziabad Factory Fire: मुरादनगर की दो फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
Muradnagar Factory Fire मुरादनगर के मनोटा के पवनपुरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवा ऑयल कंपनी में भीषण आग लग गई। आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया है। दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग की भयावह स्थिति को देखते हुए गाजियाबाद व नोएडा से भी दमकल वाहनों को बुलाया गया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मुरादनगर के मनोटा के पवनपुरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवा ऑयल कंपनी में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। तेल के ड्रम से शुरु हुई आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते आग ने पूरी ईमारत को लिया चपेट में
सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में आग ने पास की ईमारत को चपेट में ले लिया। यह ईमारत बीआर एग्रो कंपनी की है।
आग की भयावह स्थिति को देखते हुए गाजियाबाद व नोएडा से भी दमकल वाहनों को बुलाया गया।गनीमत रही कि फैक्ट्री में कोई व्यक्ति नहीं था। अब भी आग लगी है। दमकल टीम मशक्कत में जुटी है।