गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजय नगर थाना क्षेत्र में मोपेड में एक कुत्ते को बांधकर घसीट रहे आरोपित को स्थानीय लोगों ने रोक लिया और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को विजयनगर थाना क्षेत्र की चरन सिंह कालोनी में रहने वाला इस्माइल नाम के एक व्यक्ति ने एक आवारा कुत्ते के पैर बांधकर उसे अपनी मोपेड से डीएवी चौराहे से घसीटकर ले जा रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे लीलावती चौराहे पर रोक लिया। इसके बाद लोगोंं ने कुत्ते को मुक्त कराया। लोगों ने जब आरोपित से पूछा कि कुत्ते क्यों घसीट रहे तो उसने बताया कि यह पागल हो गया और यह लोगों को काट रहा है।
गाजियाबाद में एक शख्स ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटी। pic.twitter.com/mzEH4l7ftx
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) March 19, 2023
पहले कुत्ते को बेरहमी से पीटा
इसलिए इसे आबादी से दूर छोड़ने के लिए जा रहा हूं। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई और पीपल्स फॉर एनिमल गाजियाबाद की अध्यक्ष सुरभि रावत भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि आरोपित ने पहले कुत्ते को बेरहमी से पीटा और उसके बाद अपनी मोपेड से घसीटा। उन्होंने बताया कि मौके पर जब वह पहुंची तो कुत्ता बेहोश था। उसकी हालत गंभीर थी। उन्होंने विजयनगर चौकी में फोन करके पुलिस को बुलाया और आरोपित को उनके सुपुर्द कर दिया।
एक किलोमीटर तक घसीटा कुत्ते को
सुरभि रावत ने बताया कि आरोपित ने कुत्ते को करीब एक किलोमीटर तक अपनी मोपेड से घसीटा। इससे उसे काफी चोटें आईं हैं। उसकी हालत गंभीर है। घायल कुत्ते का इलाज रमतेराम रोड स्थित सरकारी पशु अस्पताल में कराया गया है। फिलहाल इस कुत्ते को शेल्टर होम में रखा जाएगा, ताकि उसकी उचित देखभाल की जा सके।
एसीपी कोतवाली अंशु जैन ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ते को मोपेड के पीछे बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है। वीडियो की जांच की तो मामला थाना विजयनगर क्षेत्र से संबंधित था। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।