Ghaziabad Fire: सूर्य नगर के बैंक्वेट हॉल में लगी आग, आग बुझाने में जुटीं दमकल की दो गाड़ियां
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित सूर्य नगर के एक बैंक्वेट हॉल में शनिवार दिन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर दो गाड़ियां आग बुझाने का कार्य कर रही हैं। हालांकि अभी यह सूचना नहीं मिल सकी है कि यह आग कैसे लगी और इसमें कितनी हानि हुई है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर के बैंक्वेट हॉल में शनिवार दोपहर को आग लगने से हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि आग तेज होने के कारण दमकल की दूसरी गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।
दमकलकर्मी मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं आकाश में काले धुएं का गुब्बार छा गया है और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है।
देविका टावर में स्थित है बैंक्वेट हॉल
जानकारी के अनुसार सूर्य नगर के देविका टावर स्थित बैंक्वेट हॉल में शनिवार दोपहर को आग लग गई। सूचना पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे।
दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।