Ghaziabad: पुलिस ने पकड़े महिला समेत 5 अंतरराज्यीय टप्पेबाज, जेवर और कैश लूटकर सुनार के पास लगाते थे ठिकाने
खोड़ा थाना पुलिस ने राहगीरों से टप्पेबाजी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पड़के गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। आरोपितों के पास से पुलिस ने कागज की गड्डियां ठगी के रुपयों से खरीदी गई आई10 कार दो लॉकेट एक अंगूठी बरामद की गई है।