Ghaziabad: हिंदू रक्षा दल का नाम लेकर बवाल करने वाले छह गिरफ्तार, तांगे पर गुड़ बेचने वाले से की थी मारपीट

गुड़ बेचने वाले व्यक्ति पर पशु क्रूरता का आरोप लगा मारपीट करने और लोगों के विरोध पर डंडे लेकर कई व्यक्तियों से मारपीट करने के आरोपितों को थाना नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में पिता-पुत्र व दो भाई भी शामिल हैं।