गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 से ज्यादा चालान वाले वाहन होंगे जब्त
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस अब 100 से अधिक चालान वाले वाहनों को सीज करेगी। पुलिस ने ऐसे 30 वाहनों की पहचान की है जिनमें एक बुलेट बाइक पर सबसे ज्यादा 184 चालान हैं। विभाग ने 41 हजार से अधिक चालान वाले वाहनों की सूची भी तैयार की है और मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ट्रैफिक पुलिस सड़क पर ऐसे वाहनों को सीज करेगी, जिन पर 100 से अधिक चालान हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 30 वाहनों की पहचान की है। जिले में सबसे अधिक चालान एक बुलेट बाइक पर हुए हैं। इस बाइक पर 184 चालान हैं। जिन पर तीन लाख 16 हजार रुपये का जुर्माना है।
ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिन पहले ही परिवहन विभाग को 41 हजार ऐसे वाहनों की सूची भेजी है, जिन पर पांच से अधिक चालान हैं। अब एसीपी भी ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर चालान राशि जमा करने का निर्देश देंगे।
पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों का चालान करती है। ट्रैफिक पुलिस ने सबसे अधिक चालान वाले वाहनों की सूची बनानी शुरू कर दी है। सबसे पहले ऐसे वाहनों की सूची बनाई गई है, जिन पर चालान की संख्या 100 के पार हो गई है। ऐसे 30 वाहनों की पहचान की गई है।
इसके बाद ऐसे वाहनों की सूची बनाई जाएगी, जिन पर 75 से 100 चालान हैं। इसी तरह, चरणबद्ध तरीके से उन सभी 41 हज़ार वाहनों की सूची बनाई जाएगी जिन पर पाँच से ज़्यादा चालान हैं। ट्रैफ़िक पुलिस के एसीपी इन वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजकर चालान राशि जमा करने को कहेंगे। पुलिस 10 से ज़्यादा चालान वाले वाहनों को ज़ब्त करने की कार्रवाई भी कर सकती है।
ट्रैफ़िक पुलिस सड़क पर चलते पाए जाने पर सबसे ज़्यादा चालान वाले वाहनों को ज़ब्त करने की कार्रवाई भी कर सकती है। 30 वाहन ऐसे हैं जिन पर 100 से ज़्यादा चालान हैं। ऐसे वाहनों को पहले ज़ब्त किया जाएगा।
-सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफ़िक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।