चलती बाइक पर खड़े होकर युवक टशन में बना रहा था वीडियो, वीडियो वायरल होते ही दरवाजे पर आई पुलिस
मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्टंट करते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वायरल वीडियो में युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा था। पुलिस ने युवक की बाइक जब्त कर उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। गुरुग्राम में भी थार पर स्टंट का एक वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर में बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहे युवक को मोदीनगर पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। आरोपित का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस पर पुलिस ने संज्ञान लिया। बाइक पर बैठे दूसरे युवक की भी पुलिस तलाश में जुटी है। संबंधित धाराओं में मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
दूसरा युवक बाइक की सीट पर खड़ा
दरअसल, एक वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें एक बाइक पर दो युवक स्टंट कर रहे हैं। इसमें एक युवक बाइक की पिछली सीट पर बैठा है जबकि दूसरा युवक बाइक की सीट पर खड़ा है। बाइक चल रही है। वह चलती बाइक पर स्टंट कर रहा है।
इस खतरनाक स्टंट से युवक के साथ अन्य लोगों की भी जान का खतरा बना। वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस हरकत में आई। छानबीन में सामने आया कि स्टंट करने वाला युवक गांव सीकरी खुर्द का विकास कुमार है। उसकी बाइक को सीज कर दिया गया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि विकास को जेल भेजा गया है। इसके साथी की तलाश चल रही है।
ग्रुरुग्राम में वायरल हुआ थार का एक वीडियो
वहीं, गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी खुद को किसी भी तरह से प्रसिद्ध करने का ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। स्टंट और रील शूट की घटना के बाद एक नया वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला थार की छत पर आगे बैठकर वीडियो को शूट कर रही है। महिला के चलती थार में वीडियो शूट करने का वीडियो वायरल होने पर गुरुग्राम पुलिस ने संज्ञान लिया है।
करतूतों का वीडियो वायरल होने पर...
आये दिन लोगों में यह प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है कि वे खुद को किसी भी प्रकार से प्रसिद्ध करने के लिए उल्टे-सीधे पैंतरे आजमाने के नाम पर कानून की अनदेखी कर जाते हैं। जब ऐसे लोगों की करतूतों का वीडियो वायरल होता है तो पुलिस उस पर संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करती है। जागरण ऐसे लोगों से यही अपील करता है कि वे कानून का सम्मान करते हुए स्वयं के लिए एवं अपने परिवार के सदस्यों के लिये मुसीबत खड़ी न किया करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।