गाजियाबाद में शेयर बाजार के नाम पर युवक से 38 लाख की ठगी, पहले ट्रेडिंग फिर मनी लांड्रिंग का बनाया बहाना
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक युवक को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने 38 लाख रुपये का चूना लगाया। टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर और क्रिप्टोक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन निवासी एक युवक को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर झांसे में लेकर साइबर अपराधियो ने पहले कई खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई। जब उन्होंने अपने रुपये निकालने चाहे तो उनसे टैक्स और मनी लांड्रिंग का बहाना बनाकर और रुपये ट्रांसफर करा लिए। परेशान होकर पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
पहले टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा
पीड़ित रोनित कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्हें 17 जुलाई को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था। गुप में शेयर ट्रेडिंग से जुूड़े टिप्स दिए जा रहे थे।
फिर क्रिप्टोकरंसी का दिखाया ख्वाब
इसके बाद उन्हें क्रिप्टोकरंसी में निवेश के लिए टिप्स देकर जुड़ने के लिए कहा गया। पीड़ित को शुरूआत में आरोपितों ने भरोसे में लेने के लिए निवेश पर रिटर्न भी दिया। 17 जुलाई को ही उन्हें एक हजार रुपये के निवेश पर 1650 रुपये, छह हजार रुपये के निवेश पर 8327 रुपये वापस किए गए।
खाता मनी लांड्रिंग की जांच में आया
इससे पीड़ित आरोपितों के बताए खातों में मुनाफे के फेर में लगातार धनराशि निवेश करते गए। जब उन्होंने रुपये निकालने चाहे तो उनसे टैक्स के नाम पर धनराशि ट्रांसफर कराई गई। इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनका खाता मनी लांड्रिंग की जांच में आ गया है।
कुल 49 बार ट्रांसफर कराई रकम
इसलिए कुछ धनराशि ट्रांसफर करनी होगी। पीड़ित से इसी तरह कुल 49 बार में पांच अगस्त तक 38.79 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। परेशान होकर उन्होंने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। पीड़ित ने आरोपितों को गिरफ्तार अपने रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
खाता फ्रीज कराया जा रहा
"पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं उन्हें फ्रीज कराया जा रहा है। शीघ्र आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।"
-पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी क्राइम
यह भी पढ़ें- बेटियों को कोख में मार डालने का षड्यंत्र रचने वाले आए 'राडार' पर, बेटा होने का दावा करने वालों का होगा 'इलाज'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।