Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: युवती के लापता होने पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, दूसरे समुदाय के युवक पर भगा ले जाने का आरोप

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:56 AM (IST)

    इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने पर हंगामा मच गया। परिजनों ने एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। नाराज लोगों ने अभयखंड चौकी पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिंदू संगठनों ने अभयखंड चौकी पर जमकर हंगामा किया।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र से बुधवार सुबह एक युवती लापता हो गई। स्वजन व हिंदू संगठनों के लोगों ने एक दूसरे समुदाय के युवक पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों ने युवती को बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरापुरम क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उनकी बेटी बुधवार को अचानक लापता हो गई। उनका आरोप था कि दूसरे समुदाय का युवक अपने साथियों के साथ उनकी बेटी को भगा कर ले गया है।

    इससे नाराज होकर हिंदू संगठनों के लोग अभयखंड चौकी पर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि युवती के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है, तब युवती को बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपित को पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई है। इसलिए वह युवती को दोबारा से भगा कर ले गया।

    आरोप लगाते हुए स्वजन चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया। परिजनों ने बेटी की जान को खतरा बताया है और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजने के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।

    मामले में पहले भी हो चुका है हंगामा

    आरोपित अकबर इंदिरापुरम में ही जनसुविधा केंद्र चलाता है और युवती एक कंपनी में नौकरी करती है। दो माह पूर्व अकबर युवती को बहलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस दौरान भी लोगों ने जमकर हंगामा किया था और जनसुविधा केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की थी।

    तब पुलिस ने युवती को बरामद कर आरोपित के भाई को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन पुलिस आरोपित को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं दो समुदायों से जुड़ा हुआ मामला होने के चलते बुधवार को पुलिस ने मौके पर पुलिसबल बढ़ाया।

    हालांकि वहां माहौल शांत है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती की गई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।