Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्राला में घुसी कार के उड़े परखच्चे; ऐसे बची जीजा-साले की जान

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:09 PM (IST)

    Ghaziabad NH-9 Accident गाजियाबाद में एनएच-9 पर एक तेज रफ्तार कार ट्राला से टकरा गई। बरेली निवासी जतिन गुप्ता अपने साले के साथ दिल्ली जा रहे थे। ट्राला के असंतुलित होने से यह हादसा हुआ। कार के एयरबैग खुलने से दोनों की जान बच गई। जतिन ने ट्राला चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    Ghaziabad News: एमएच-नौ पर ट्राला में घुसी कार।वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।ghaziabad car accident: एनएच-नौ पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्राला में घुस गई। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार सवार जीजा-साले की जान बच गए।

    हादसे की वजह रोड पर चलते हुए अचानक ट्रक में लगा ट्राला सड़क पर असंतुलित हो गया था। इससे कार चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाए और ट्राला में कार घुस गई।

    पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बरेली निवासी जतिन गुप्ता अपने साले दीपांशु गुप्ता के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे। एनएच-नौ पर वेव सिटी थानाक्षेत्र में अचानक उनके आगे चल रहा ट्राला का संतुलन बिगड़ गया जिससे कार ट्राला में घुस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर लगते ही जतिन गुप्ता की कार के एयरबैग खुल गए जिसस उनकी एवं दीपांशु गुप्ता की जान बच गई। जतिन गुप्ता ने वेव सिटी थाने में ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए शिकायत दी है।