गाजियाबाद के साहिबाबाद में फायरिंग से दहशत, घर के बाहर आकर तमंचा लहराते हुए दागी गोलियां
गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक आरोपी ने एक घर के बाहर फायरिंग की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक युवक की हत्या करने आया था। पीड़ित बाबर के अनुसार आरोपी अनुज उर्फ गोलू ने गाली-गलौज की और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव में एक आरोपित ने एक घर के बाहर फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि बदमाश एक युवक की हत्या के इरादे से वहां गया था और घर के बाहर फायरिंग कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ललकारते हुए तमंचा लहराने लगा
साहिबाबाद गांव में रहने वाले बाबर का कहना है कि शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे गांव में रहने वाला अनुज उर्फ गोलू तमंचा लेकर उनके घर आया और गाली-गलौच करने लगा। आरोपित ने उन्हें ललकारते हुए बाहर बुलाया और तमंचा लहराने लगा। वह इस बीच पूरे परिवार को धमकाता रहा।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: आरोपी ने 8 लाख में बेची लोन वाली कार, खुलासा होने पर दंग रह गए अफसर
तमंचा छीनकर पुलिस को बुलाया
आरोपित ने उनके भाई हाशिक मो बाहर बुलाने के लिए कहा। बाबर का कहना है कि जब उन्होंने हाशिम के घर पर होने से मना किया और वापस जाने के लिए कहा तो आरोपित ने घर पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बाबर के स्वजन ने उसे किसी तरह से दबोच लिया और तमंचा छीनकर पुलिस को फोन कर दिया।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Fire: इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में बिजली के पैनल में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बाबर का कहना है कि हाशिम और अनुज के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके चलते अक्सर अनुज उन्हें धमकाता रहता है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।