Ghaziabad: इंदिरापुरम के हैंडओवर की फिर छिड़ी रार, GDA वीसी ने लिखा पत्र तो विरोध में उतरे निवर्तमान पार्षद

इंदिरापुरम के नगर निगम को हैंडओवर की प्रक्रिया नगर निगम सदन ने अंतिम बोर्ड बैठक में रोक दी थी लेकिन एक बार फिर इसके हैंडओवर की रार छिड़ गई है। नगर निगम वर्ष 2001 से इंदिरापुरम में संपत्ति कर ले रहा है।