Move to Jagran APP

निजी अस्पतालों को बांटे निश्शुल्क पीपीई किट व एन-95 मास्क, Ghaziabad News

जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त बीरेंद्र कुमार ने सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता को शासन से प्राप्त 1000 पीपीई किट व 500 एन-95 मास्क सौंपे।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 05:56 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 05:56 PM (IST)
निजी अस्पतालों को बांटे निश्शुल्क पीपीई किट व एन-95 मास्क, Ghaziabad News
निजी अस्पतालों को बांटे निश्शुल्क पीपीई किट व एन-95 मास्क, Ghaziabad News

गाजियाबाद, शाहनवाज अली। कोविड-19 महामारी के दौरान आकस्मिक व आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में पंजीकृत निजी अस्पतालों के लिए उद्योग उपायुक्त ने  पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (Personal protective equipments) किट व एन-95 मास्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) को सौंपे। इनमें से जिला गाजियाबाद के पांच अस्पतालों को मांग के अनुसार पीपीई किट व एन-95 मास्क वितरित किए गए।

loksabha election banner

निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate social responsibility) सीएसआर फंड से शासन की ओर से जिला उद्योग केंद्र (District Industries Center) को प्राप्त पीपीई किट व एन-95 मास्क ऐसे निजी चिकित्सालयों को प्रदान करने को कहा गया था, जो कोविड-19 महामारी के दौरान आकस्मिक व आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत हैं। ऐसे पांच अस्पतालों की ओर से 330 पीपीई किट व 1500 एन-95 मास्क की डिमांड आई थी। जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त बीरेंद्र कुमार ने सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता को शासन से प्राप्त 1000 पीपीई किट व 500 एन-95 मास्क सौंपे।

जिला गाजियाबाद के आयुष्मान भारत योजना के तहत कोविड-19 महामारी में आकस्मिक व आवश्यक सेवाएं दे रहे अस्पतालों में चौधरी मल्टीस्पेशल हास्पिटल, क्लीयर मेडी हास्पिटल, एपेक्स हैल्थ सेंटर, मानव हास्पिटल व लॉइन्स हास्पिटल को मांग के अनुरूप 330 पीपीई किट व 1500 की मांग के सापेक्ष 500 एन-95 मास्क प्रदान किए गए।

उपायुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार (Deputy Commissioner Industries Birendra Kumar) ने बताया कि एन-95 मास्क के लिए अस्पतालों की ओर से 1500 की मांग की गई थी, जिसके लिए शासन को लिखा गया है। वहीं, साहिबाबाद के उद्यमी दिनेश मित्तल की ओर से 500 पीपीई किट दी गई थी, जिन्हें सीएमओ को सौंप दिया गया है। मांग के अनुसार, उनका अस्पतालों को वितरण किया जाएगा।

यहां पर बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, साथ ही जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.