गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद स्थित लोनी कोतवाली क्षेत्र ऋषि मार्केट स्थित एक पुराने फर्नीचर के गोदाम में शनिवार अलसुबह भीषण आग लग गई। जिससे लाखो की कीमत का पुराना फर्नीचर जलकर खाक हो गया। गनीमत रही की आग की चपेट में कोई नही आया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ऋषि मार्केट कालोनी में मनोज कुमार का मकान है। मकान को पिछले दो सालों से किराये पर लेकर मनीष ने पुराने फर्नीचरों का गोदाम खोल रखा है। शनिवार सुबह लगभग चार बजे गोदाम में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया।

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

आग को देख स्थानीय लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकलकर्मियों की 2 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Edited By: Nitin Yadav