Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire: इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में बिजली के पैनल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:54 PM (IST)

    इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में बिजली के पैनल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फ्लैटों में धुंआ भरने से लोग नीचे उतर आए। आग से कुछ फ्लैटों की खिड़कियां टूटीं। निवासियों ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट एक्सपायर होने की शिकायत की है। बिजली कटने से लोगों को परेशानी हुई। आग लगने का कारण अज्ञात है।

    Hero Image
    बिजली के पैनल में लगी आग, फ्लैटों में धुंआ भरने से मची अफरा-तफरी।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी के बिजली के पैनल में अचानक आग लग गई। इससे धुंआ फ्लैटों में भर गया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग फ्लैटों से उतरकर नीचे आ गए। बताया जा रहा है कि आग लगने से कई फ्लैट की खिड़की व शीशे भी टूट गए। अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी के टावर-सी में सुबह करीब आठ बजे ग्राउंड फ्लोर पर पैनल में आग लगने की घटना हुई। फ्लैटों में धुंआ भरता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस टावर के सभी 44 फ्लैट से लोग नीचे आ गए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई।

    स्थानीय निवासी अमन जैन ने बताया कि फायर एंड लाइफ सेफ्टी सर्टिफिकेट वर्ष 2023 से एक्सपायर हैं। इसकी शिकायत की अग्निशमन विभाग में भी की थी। वहीं, लोगों का कहना है कि पैनल में आग लगने से बिजली भी कट गई, इससे लिफ्ट बंद होने के कारण सुबह नौकरी जाने वाले लोगों व स्कूल जाने वाले बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई।

    लोग सीढ़ियों से ही ऊपर गए और नीचे आए। एओए अध्यक्ष बलविंदर सिंह का कहना है कि आग लगने का कारण पता नहीं चला है, हो सकता है तार गर्म होने के कारण आग लगी हुई हो। ऊपरी मंजिल के फ्लैटों में धुंआ भर गया था। इन फ्लैट की खिड़कियां खुलवा दी गई थीं।