Move to Jagran APP

Dussehra 2022: बुधवार को जीटी रोड पर भी रहेगा डायवर्जन, इन वैकल्पिक मार्गों से गुजरें

दशहरा पर लाखों की संख्या में लोग बाहर निकलते हैं। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया इसी कारण जीटी रोड के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया है जो बुधवार पांच अक्टूबर को दोपहर बाद दो बजे से रात में कार्यक्रम समापन तक लागू रहेगा।

By Ayush GangwarEdited By: Prateek KumarPublished: Tue, 04 Oct 2022 03:54 PM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 03:54 PM (IST)
Dussehra 2022: बुधवार को जीटी रोड पर भी रहेगा डायवर्जन, इन वैकल्पिक मार्गों से गुजरें
हापुड़ तिराहा से घंटाघर तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दशहरा पर्व पर बुधवार को घंटाघर रामलीला मैदान के आसपास कोई भी वाहन नहीं जा पाएगा। मूर्ति विसर्जन को लेकर मेरठ रोड पर भारी वाहन प्रतिबंध करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बुधवार को जीटी रोड पर चौधरी मोड़ से मेरठ तिराहा के बीच भारी वाहन और हापुड़ तिराहा से घंटाघर तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

loksabha election banner

मदद के लिए इन नंबर पर करें कॉल

दशहरा पर सबसे बड़ा आयोजन हर बार की तरह घंटाघर रामलीला मैदान में होगा, जहां लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया इसी कारण जीटी रोड के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया है, जो बुधवार पांच अक्टूबर को दोपहर बाद दो बजे से रात में कार्यक्रम समापन तक लागू रहेगा। जरूरत पड़ने पर चौधरी मोड़ से घंटाघर की ओर भी वाहनों की आवाजाही रोकी जा सकती है। इसीलिए किसी भी तरह की असुविधा व जाम से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। जाम में फंसने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9643322904 और इस क्षेत्र के ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष सिंह से इस नंबर 7007847097 पर काल कर सहायता पा सकते हैं।

ट्रक, बस, आटो व सभी व्यावसायिक वाहनों के लिए प्लान

  • लालकुआं से वाहन घंटाघर की ओर नहीं आएंगे। इन्हें साजन मोड़ से लोहा मंडी, विवेकानंद नगर आरओबी से हापुड चुंगी के रास्ते भेजा जाएगा।
  • मेरठ तिराहा से भी वाहन हापुड़ तिराहा व घंटाघर की ओर वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी वाहन मेरठ तिराहा से घूकना मोड़ व पुराना बस अड्डा व हापुड़ चुंगी या एएलटी चौराहा से हापुड़ चुंगी होकर भेजे जाएंगे।
  • हापुड़ चुंगी से पुराना बस अडडा की ओर भी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। सभी वाहन उपरोक्त रूट से अपने-अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • गोशाला फाटक से हापुड़ तिराहा की ओर भी वाहन नहीं जा पाएंगे।
  • पुराना बस अडडा से भी हापुड तिराहा की ओर आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी।
  • यहां से कारें भी नहीं जाएंगी।
  • पटेलनगर औद्योगिक क्षेत्र से ठाकुरद्वारा पुल पर भारी व व्यावसायिक वाहनों के साथ कारों को भी नहीं चढ़ने दिया जाएगा। सभी वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा व अंबेडकर रोड होकर भेजे जाएंगे।
  • यहां से बाइक व स्कूटी भी नहीं जाएगी।
  • बाइक समेत कोई भी वाहन हापुड़ तिराहा से घंटाघर की ओर नहीं जाएगा। भीड़ बड़ी तो चौधरी मोड़ से भी घंटाघर की ओर पहले कार और फिर बाइक व स्कूटी की आवाजाही रोकी जा सकती है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.