नशे में धुत सिपाही ने डिवाइडर में मारी टक्कर, अर्द्धनग्न अवस्था में युवती दरवाजे से गिरी बाहर; वीडियो बनाने लगे लोग
गाजियाबाद के न्यू लिंक रोड पर डीपीएस चौराहे के पास मंगलवार दोपहर एक नशे में धुत सिपाही ने अपनी कार डिवाइडर से टकरा दी। कार में एक अर्द्धनग्न युवती भी थी। लोगों ने दोनों के वीडियो बनाए और पुलिस को सूचना दी। यातायातकर्मियों के सामने सिपाही कार लेकर फरार हो गया। पुलिस कार नंबर के आधार पर सिपाही की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में न्यू लिंक रोड पर डीपीएस चौराहे के पास मंगलवार दोपहर नशे में धुत सिपाही ने कार डिवाइडर में दे मारी। इस दौरान लोगों को लगा हादसे में चोटिल की मदद करनी चाहिए।
वहीं, कार के पास जब राहगीर पहुंचे तो सिपाही स्टीयरिंग पर नशे में धुत मिला, जबकि अर्द्धनग्न अवस्था में एक युवती पीछे के दरवाजे के बाहर गिरी हुई थी। लोगों ने दोनों के वीडियो बनाए और पुलिस को भी सूचना दी। यातायातकर्मियों के सामने सिपाही कार लेकर फरार हो गया।
कार डिवाइडर से टकरा गई
मंगलवार दोपहर डीपीएस चौराहे के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई। मदद के लिए लोग पहुंचे तो एक सिपाही और युवती कार में बेसुध मिले। पहले तो युवती ने लोगों की बात का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन कुछ ही देर में युवती ने कपड़े पहनकर लोगों से अभद्रता करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- UP Crime : जबरन घर में घुसने और धमकाने में प्रधान पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज- अश्लीलता का भी आरोप
गाजियाबाद: न्यू लिंक रोड पर नशे में धुत सिपाही ने डिवाइडर में दे मारी कार। कार से अर्द्धनग्न अवस्था में युवती दरवाजे से नीचे गिर पड़ी। मौके पर भीड़ बढ़ने पर आरोपित चालक कार लेकर फरार हो गया। pic.twitter.com/6xSdqUwdhS— POOJA TRIPATHI (@shalki_pj) September 4, 2024
युवक को मारने के लिए तेजी से दौड़ी युवती
वहीं, युवती वीडियो बना रहे एक युवक की तरफ तेजी से कार से बाहर निकलकर मारने के लिए दौड़ी। इसी बीच सिपाही ने युवती को कार में बैठाया और तेजी से लोगों के बीच से कार लेकर फरार हो गया। गनीमत रही कि किसी के चोट नहीं आई। सूत्रों का कहना है कि आरोपित सिपाही की तैनाती अभी हाल में ही सिटी जोन में हुई है।
कार नंबर के आधार पर पुलिसकर्मी की तलाश की जा रही है। सिपाही और युवती दोनों शराब के नशे में लग रहे थे। - राजेश कुमार, डीसीपी सिटी