Move to Jagran APP

Dengue in Ghaziabad: गाजियाबाद और नोएडा में डेंगू का कहर, अस्पतालों में लार्वा मिलने से हड़कंप

Dengue in Ghaziabad सितंबर में भारी बारिश के बाद गाजियाबाद और नोएडा में डेंगू पैर पसारने लगा है। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में डेंगू के आठ नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिला में डेंगू संक्रमण के मामले तीन सौ की करीब पहुंच गए हैं।

By Madan PanchalEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Fri, 07 Oct 2022 02:32 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 02:32 PM (IST)
Dengue in Ghaziabad: गाजियाबाद और नोएडा में डेंगू का कहर, अस्पतालों में लार्वा मिलने से हड़कंप
गाजियाबाद और नोएडा में डेंगू का कहर, अस्पतालों में लार्वा मिलने से हड़कंप (सांकेतिक तस्वीर)

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। सितंबर में भारी बारिश के बाद गाजियाबाद और नोएडा में डेंगू पैर पसारने लगा है। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में मच्छर से काटने से फैलने वाली बीमारी के आठ नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिला में डेंगू संक्रमण के मामले तीन सौ की करीब पहुंच गए हैं। वहीं, गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के इस मौसम में 50 मामलों की पुष्टि हुई है।

loksabha election banner

20 स्वास्थ्य केंद्रों में मिला डेंगू का लार्वा

अब दस्तक अभियान के तहत घरों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है। 12 दिन में किए गए सर्वे में गाजियाबाद के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू का लार्वा मिलने पर मलेरिया विभाग ने पीएचसी प्रभारियों को नोटिस जारी कर दिया है। साफ सफाई न होने की स्थिति में प्रभारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में जुर्माना लगाया जाएगा।

जांच में की जा रही तेजी

जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू और टायफायड की जांच तेज कर दी गई है। डेंगू प्रभावित 70 अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ ही विशेष फागिंग कराई जा रही है। एक अगस्त से लेकर अब तक जिले में डेंगू के 281 केस मिल चुके हैं। वहीं, मलेरिया के भी सात मामले सामने आए हैं। 

यह भी पढ़ें- Delhi-Meerut Expressway पर हुड़दंग, ट्रस ब्रिज पर गाड़ी रोक आतिशबाजी और स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल

डेंगू को लेकर घोषित किए गए अतिसंवदेनशील क्षेत्र

क्रासिंग रिपब्लिक, भीमनगर, इंदिरापुरम, न्यायखंड़ व शक्तिखंड़, वैशाली सेक्टर-2 व 4, कौशांबी,हरसांव, रिजर्व पुलिस लाइन, शास्त्रीनगर,गोविंदपुरम ब्लाक सी व डी, संजयनगर सेक्टर-23, मानसी विहार राजनगर एक्सटेंशन, पंचवटी, नेहरुनगर, कृष्णानगर, राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन, गरिमा गार्डन, अशोक वाटिका, करहैडा, अर्थला, मेवला भट्टी, अगरौला, मीरपुर हिंदु, नवादा, अलीपुर, खानपुर, मंडौला, मानकी, दौसा बंजारपुर, जलालाबाद, इकला, इनायतपुर, नंगला, अटौर, मोहनपुर, मथुरापुर, लछीना, नंगलाबेर, त्यौड़ी, नाहली, अतरौली, डिडौली, मनौली, भदौली, सुराना, प्रतापविहार, मिर्जापुर, खोड़ा, कड़कड़ माडल, प्रहलादगढ़ी, झंड़ापुर, घूकना,  सिहानी, पटेलनगर, सेवानगर, कैलाभट्टा, लालकुआं

यह भी पढ़ें- Delhi News: हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर विश्व हिंदू परिषद ने AAP को घेरा, केजरीवाल से की माफी की मांग

आठ वर्षों में मिले डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या

वर्ष डेंगू मलेरिया

2014 226 152

2016 621 128

2017 232 293

2018 68 105

2019 88 146

2020 15 12

2021 1,238 31

2022 281 7


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.