Move to Jagran APP

गाजियाबाद की पांच सीटों में से तीन पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित, जानिये कौन किस सीट लड़ेगा चुनाव

UP Assembly Election 2022 गाजियाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने बताया कि पार्टी ने हर पहलू पर सोच समझकर प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हम चुनाव में जीत के लिए मैदान में उतरेंगे।

By Jp YadavEdited By: Published: Thu, 13 Jan 2022 01:25 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jan 2022 05:10 PM (IST)
गाजियाबाद की पांच सीटों में से तीन पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित, जानिये कौन किस सीट लड़ेगा चुनाव
गाजियाबाद की पांच सीटों में से तीन पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित, जानिये कौन किस सीट लड़ेगा चुनाव

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कांग्रेस ने अन्य राजनीतिक पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में जिले की गाजियाबाद शहर सीट से सुशांत गोयल, मुरादनगर सीट पर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव और लोनी सीट पर यामीन मलिक को प्रत्याशी बनाया है। साहिबाबाद और मोदीनगर सीट को अभी पार्टी ने होल्ड पर रखा है।

loksabha election banner

माना जा रहा है कि पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा दिए गए स्लोगन लड़की हूं लड़ सकती हूं की तर्ज पर दोनों सीटों पर महिला प्रत्याशी को उतारा जा सकता है। इस संबंध में गाजियाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने बताया कि पार्टी ने हर पहलू पर सोच समझकर प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हम चुनाव में जीत के लिए मैदान में उतरेंगे। गाजियाबाद शहर सीट से सुशांत गोयल काफी समय से पार्टी से जुड़े हैं।

वहीं बिजेंद्र यादव का कहना है कि वह पिछले दो वर्षों से लगातार जनहित के मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं। मुरादनगर में पार्टी ने उन पर भरोसा दिखाया है। वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

वहीं, लोनी से यामीन मलिक लगातार जन समस्याओं को लेकर संघर्षशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही साहिबाबाद और मोदीनगर सीट पर भी पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी।

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों में से एक है एवं इसका विधानसभा क्रमांक 56 है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में यहां पहले चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 53.26% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में भाजपा के अतुल गर्ग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के सुरेश बंसल को 70,505 मतों से हराया। विजयी उम्मीदवार को 1,24,201 व निकटतम प्रतिद्वंदी को 53,696 मत प्राप्त हुए।

साहिबाबाद विधानसभा सीट

साहिबाबाद विधानसभा सीट का विधानसभा क्रमांक 55 है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में यहाँ पहले चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 49.20% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में भाजपा के सुनील शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अमरपाल शर्मा को 1,50,685 मतों से हराया। विजयी उम्मीदवार को 262741 व निकटतम प्रतिद्वंदी को 112,056 मत प्राप्त हुए।

लोनी विधानसभा सीट

लोनी विधानसभा सीट का क्रमांक 53 है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में यहाँ पहले चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 60.12% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में भाजपा के नंदकिशोर गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के जाकिर अली को 42,813 मतों से हराया। विजयी उम्मीदवार को 113088 व निकटतम प्रतिद्वंदी को 70275 मत प्राप्त हुए।

मोदीनगर विधानसभा सीट

मोदीनगर विधानसभा सीट का क्रमांक 57 है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में यहां पहले चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 65.52 फीसद मतदान हुआ। चुनाव में भाजपा की डा. मंजू शिवाच ने बसपा के वहाब चौधरी को 66582 मतों से हराया। डा. मंजू शिवाच को 108631 व वहाब चौधरी को 42049 मत प्राप्त हुए।

मुरादनगर विधानसभा सीट

मुरादनगर विधानसभा सीट का क्रमांक 54 है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में यहां पहले चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 60.47 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव में भाजपा के अजीतपाल त्यागी ने बसपा के सुधन रावत को 89,612 मतों से हराया। अजीत पाल त्यागी को 140759 व सुधन रावत को 51147 मत प्राप्त हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.