Move to Jagran APP

Ghaziabad News: बुलेट में लगी आग, धमाके के साथ फटी टंकी; इलाके में मची अफरातफरी

Ghaziabad News बुधवार दोपहर में साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में एक बुलेट में आग लग गई। बाइक की टंकी में जोरदार धमाका हुआ जिससे मकान की पहली मंजिल की बालकनी में खड़ी नौ साल की बच्ची और उसकी मां के हाथ झुलस गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

By Hasin Shahjama Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 02 Oct 2024 08:45 PM (IST)
Hero Image
साहिबाबाद में बुलेट बाइक में आग लग गई। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में बुधवार दोपहर बुलेट में आग लग गई। उसकी टंकी धमाके के साथ फट गई। मकान की पहली मंजिल की बालकनी में खड़ी नौ वर्षीय बच्ची व उसकी मां के हाथ झुलस गए। इस मामले में थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पप्पू कॉलोनी की गली नंबर तीन के जोनी ने बताया कि बुधवार को उनकी बहन प्रीति व नौ वर्षीय भांजी वाणी उनके घर आए हुए थे। उनके घर के बाहर पड़ोस में मिलने आए एक व्यक्ति ने बुलेट बाइक खड़ी कर दी। बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद बाइक चालक ने बुझाने की कोशिश नहीं की।

आरोप है कि चालक मौके से भाग गया। जब उन्हें आग लगने का पता चला तो उन्होंने आग पर एक बाल्टी पानी डाला। इसके बाद वह और पानी लेने चले गए। तभी बाइक की टंकी में जोरदार धमाका हो गया। बाइक की टंकी का ढक्कन हवा में आग की लपटों के साथ मकान की पहली मंजिल से ऊपर लगभग 25 फीट ऊंचा उछल गया। ढक्कन के साथ आग की लपटें भी काफी ऊंचाई तक फैल गई।

यह भी पढ़ें- Bhojpur Accident: भोजपुर में दर्दनाक हादसा, बस ने 3 लोगों को रौंदा, एक की मौत, आक्रोशितों ने फूंका वाहन

मकान की पहली मंजिल पर लगभग 15 फीट ऊपर उनकी बहन व भांजी बालकनी पर ग्रिल पर हाथ रखकर खड़ी थीं। इससे उनकी बहन और भांजी के हाथ झुलस गए। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन इससे पहले ही लोगों ने आग बुझा दी थी। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टंकी फटते ही मची अफरा-तफरी 

टंकी फटते की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इससे रास्ते में चल रहे लोग वहां दोनों ओर रुक गए। कुछ लाेग वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के कुछ देर बाद बाइक चालक आ गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें